आखिर कैसे होगी जनपद सदस्यों के हितों की रखवाली
आखिर कैसे होगी जनपद सदस्यों के हितों की रखवाली
अर्थ की तंगहाली अरमानों पर फेर ना दे पानी?
जनपद लखनादौन में ताजपोशी का अंतिम चरण रहेगा चुनोती भरा
लखनादौन (पृथ्वी टाइम्स) जनपद अध्यक्ष चुनाव के लिए महज 3 दिन का समय बचा है और तमाम सियासी दावों ओर दावपेच के बीच दौनो पक्ष के अध्यक्ष पद के दावेदारों की दावेदारी को लगभग अमलीय जामा पहनाने के लिए पंचायती गणितज्ञ अपना गुणा भाग करने में लगे हुए है क्योंकि अब ये तय हो चुका है कि तोड़ मोड़ के जुगाड़ पर ही चुनाव के परिणाम प्रभावित होने के आसार है ।
किन्तु अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों में *अर्थ* एक बड़ा संसाधन बन चला है .ऐसे में वे जनपद सदस्य जो सिर्फ इस बात पर किसी गुट में गए है कि उन्हें पद दिए जाएंगे तो ही वे साथ होंगे किन्तु इसके लिए उनके पास अर्थ की गुंजाइश नही है.वे आखिर क्या करेंगे ।
सुनने में आया है कि आदेगाव के माननीय सदस्य भी पद के लिए अरमान रखते है इस सूची में गणेशगंज के जनप्रतिनिधी भी शामिल है .धुमा की महिला जनपद सदस्य बडी दावेदारी प्रस्तुत कर सकती है ।
जो खर्चेगा वो पद पायेगा ओर जो सिर्फ दावेदारी करेगा वह सिर्फ अरमान पालेगा या उसकी किस्मत उसे पद दिलाएगा यह देखने वाला पल होगा ।
कहा जा रहा है कि जनपद की आधिकारिक 5 समितियों सहित 2 अन्य समितियों के लिए भी समझौते के फार्मूले पर उभरने वाले असंतोष को खत्म करने की एक्सासाइज भी चालू है ।
हालांकि चिट(लाटरी)सिस्टम से जनपद सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कौशिश एक गुट कर रहा है जिससे कुछ हद तक सम्भावित डेमेज को कंट्रोल किया जा सके ।