किक बाॅक्सिंग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि नि: शुल्क किकबाॅक्सिंग एवं वूमेन सेल्फ डिफेंस समर कैम्प
किक बाॅक्सिंग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि
नि: शुल्क किकबाॅक्सिंग एवं वूमेन सेल्फ डिफेंस समर कैम्प
सिवनी पृथ्वी टाइम्स// म0प्र0 शासन खेल और युवा कल्याण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन पूरे जिले में प्रारंभ है। इसी क्रम में महात्मा गांधी शासकीय हाई स्कूल प्रागंण में सुबह 6ः00 बजे से 7ः30 बजे तक एवं शाम 5ः00 बजे से 6ः30 बजे तक संपूर्ण शरीर और मस्तिष्क को चुस्त-दुरस्त रखने वाली आत्मसुरक्षात्मक कला किकबाॅक्सिंग एवं वूमेन सेल्फ डिफेंस समर कैम्प में विशेष आत्मरक्षक तकनीकों का निःशुल्क प्रशिक्षण जिले का नाम अनेको बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर गौरन्वित करने वाली सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट संस्था “द अल्टीमेट फाइटर एकेडमी” के संचालक/प्रमुख प्रशिक्षक मार्शल आर्ट्स की अनेकों विधाओं में निपुण सेंसई निकेश पदमाकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ प्रशिक्षक देवेन्द्र सिंग राजपूत, दिनेश सेन एवं उनकी टीम के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा प्रदान किया जा रहा हैं।
खेल एवं खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले, सुयोग्य श्री मनीष (मोनू) मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि खेल एवं युवा कल्याण विभाग), सामाजिक कार्यो एवं खेलगतिविधियों में विशेष रूचि रखने वाले श्री अखिलेश खेड़ीकर (विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद, सिवनी), उर्जावान व्यक्तित्व के धनी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से श्री नारायण सिंह बिसेन जी आज किकबाॅक्सिंग खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाने खेल मैदान पहुंचे।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत श्री अखिलेश खेड़ीकर जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा आज के समय में बढ़ती अपराधिक घटना को देखते हुए अपनी आत्मसुरक्षा के लिए किकबाॅक्सिंग जैसी खेल विधा का प्रशिक्षण प्रत्येक बालिका एवं महिलाओं के लिए बेहद आवश्यक है. वहीं श्री नारायण सिंह बिसेन जी ने कहा कि “पढ़ाई के साथ- साथ खेलों का अपना महत्व है इसके लिए जरूरी है बच्चें खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें खेलों में बच्चें न सिर्फ स्वस्थ रहते हैं बल्कि वो खेल के क्षेत्र में भविष्य बना प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किकबाॅक्सिंग की तकनीकी कला कौशल के प्रदर्शन में दमखम का खेल कहे जाने वाले किकबाॅक्सिंग की फाइट में नन्हें खिलाड़ियों ने भी जमकर मुक्कें बरसाए जिसकी अतिथियों ने बेहद सराहना की. अंत में सभी आगुन्तकों ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए और अधिक मेहनत और नियमित अभ्यास कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की बात कही।