जायज मांगो को लेकर कोटवार संघ बैठा अनिश्चित हड़ताल पर

जायज मांगो को लेकर कोटवार संघ बैठा अनिश्चित हड़ताल पर

 

केवलारी/पांडिया छपारा से दीपक मेश्राम की रिपोर्ट

सिवनी जिले की केवलारी तहसील मुख्यालय में 20 मई से कोटवार संघ अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चित हड़ताल पर बैठा है वैसे तो मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोटवार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने का सिलसिला बना हुआ है कोटवार संघ केवलारी के ब्लॉक अध्यक्ष संजय वासनिक से बातचीत करने पर उन्होंने बताया की अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए ब्लाक संघ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी केवलारी को लिखित सूचना देने पर स्वीकृति प्रदान की गई,एवम संघ के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से तहसीलदार केवलारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया,आगे बताया कि हम अल्प वेतनमान में कई वर्षों से कार्य कर रहे है हमारे द्वारा कई बार सरकार के समक्ष अपनी जायज मांगे रखी गई परंतु आज दिनांक तक हमारी मांगों को न मानते हुए सिरे से नकारते गया,इसी तारतम्य में समूचे मध्यप्रदेश में कोटवार संघ के द्वारा एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया , आगे बताया की हमारी मुख्य दो सूत्रीय मांग है पहली कि हमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त हो, एवं हमें कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए और जिन लोगो को जमीदारी प्रथा के समय जमीन आबंटित की गई उन्हें भूमि स्वामी का हक दिया जाए।आगे बताया कि आज की वर्तमान महंगाई दर को देखते हुए हमें अल्प वेतनमान मात्र चार हजार रुपये में कार्य करना पड़ रहा है जिससे हम अपना और अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं और अपनी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नही दिला पा रहे है,जिससे होनहार बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर पा रहे है,और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर नौजवान अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं इन सारी घटनाओं की जिम्मेदार सरकार है। क्योंकि इतने अल्प वेतन पर कोई भी अपने परिवार को बुलन्दियों तक नही पहुंचा सकता,अगर हम बात करें तो सरकारी कर्मचारियों में सबसे अल्प वेतनमान में काम करने वाले कोटवार ही हैं शासन हमारे साथ दोहरी नीति अपना रही है हर वर्ष सभी कर्मचारी अधिकारियों की वेतन वृद्धि की जाती है परंतु हमारी और कोई ध्यान नहीं है, हम शासन के सारे काम ईमानदारी और लगनशीलता से करते है,जब जब शासन का बुलावा आता है हम अर्धरात्रि को भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया करते है,वनांचल क्षेत्रो में रहने पर भी अपनी जान जोखिम पर रखकर शासन के हर आदेश का पालन करते है। परंतु सरकार हमारे साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है,और हम विसंगति पूर्ण नीति का शिकार होते जा रहे है, यही कारण है कि आज हमे अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल पर बैठना पड़ा हैं, अगर सरकार अभी भी हमारी मांगे नही मानती है तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन जल सत्याग्रह भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे, हमारे संघ के द्वारा समय-समय पर शासन को अपनी मांग मनवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम लिखित आवेदन एवं ज्ञापन सौपे गए परंतु इसका कोई असर देखने को नहीं मिला यही कारण है कि हमारा संघ 20 मई से कलम बंद व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है आगे बताया कि जब तक हमारी मांगे सरकार मान नहीं लेती तब तक हम ऐसे ही अनिश्चित हड़ताल पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठे रहेंगे।अंत मे बताया कि हम शासन से यही अपील करते हैं कि हमारी जायज मांगों को ध्यान में रखते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203