आज का बड़ा सवाल* *राज्य मार्ग उड़ गया*
*आज का बड़ा सवाल*
*राज्य मार्ग उड़ गया*
बालाघाट(पृथ्वीटाइम्स)सिवनी से बालाघाट होकर गोंदिया के लिए गुजरने वाले राज्य मार्ग का खुलासा किया जाये । यह राज्य मार्ग जय स्तंभ के बाद नजर नहीं आता है । जय स्तंभ से काली पुतली चौक , राजघाट चौक , महावीर चौक , से सराफा बाजार होकर हनुमान चौक पहुंचने वाले मार्ग को मुख्य मार्ग मान कर जनभागीदारी से निर्मित किया गया है । वहीँ जय स्तंभ से आम्बेडकर चौक पहुंच मार्ग को नगरपालिका व्दारा गौरव पथ माना गया है । इसी तरह पुलिस लाईन से रानी दुर्गावती चौक , विश्वैशरैया चौक से आम्बेडकर चौक होकर हनुमान चौक होते हुए रेल्वे स्टेशन पहुंचने वाले मार्ग को रेलवे फीडर रोड के नाम से पहचाना जाता है । अर्थात सिवनी से जय स्तंभ चौक बालाघाट पहुंचने के बाद राज्य मार्ग हनुमान चौक के बीच गायब हो गया है । यदि यह मान भी लिया जाये कि नगर का मुख्य मार्ग ही राज्य मार्ग का हिस्सा है तो इस मार्ग को अतिक्रमण विहीन क्यों नहीं किया जा रहा है अपितु इस मार्ग पर नये निर्माण कार्य पर नगरपालिका बालाघाट व्दारा अनुमति कैसे दे दी जाती है ।
बालाघाट जिला प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग से अनुरोध है कि सिवनी बालाघाट गोंदिया मार्ग को खोजते हुए राज्य मार्ग की दशा दिशा सुधारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का सहयोग करें ।