छपारा नगर के सौंदर्यीकरण पर किसने लगाया ग्रहण
टांय-टांय फिस्स हुआ मुख्य मार्ग में 17-17 फिट अतिक्रमण अभियान
अश्वनी मिश्रा(बब्ला)
छपारा पृथ्वी टाइम्स//नगर के बस स्टैंड से लेकर चमारी तिराहे तक एकमात्र मुख्य मार्ग के दोनों ओर नगर परिषद छपारा में लखनादौन अनुविभागीय और दंडाधिकारी की मौजूदगी में गणमान्य नागरिकों तथा व्यापारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से 17-17 फिट पर अतिक्रमण हटाने के लिए सहमति बनी थी। लेकिन 45 दिनों बाद भी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण तथा दोनों और ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाने की मुहिम पर कोई पहल नहीं हो पाई हैं।
उल्लेखनीय है कि छपारा नगर के बस स्टैंड से लेकर चमारी तिराहे तक एकमात्र मुख्य मार्ग हैं। उक्त मार्ग पर धन्ना सेठों के बड़े-बड़े आलीशान कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की वजह से मुख्य मार्ग के बीचोबीच दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो रही हैं। जिसके चलते इस मार्ग पर प्रतिदिन हर 10-15 मिनट में बड़े-बड़े जाम लग रहे हैं।
## 45 दिनों पूर्व एसडीएम की मौजूदगी में बनी थी सहमति ##
बता दें कि लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने 23 मार्च को छपारा नगर परिषद के सभागार में गणमान्य नागरिकों तथा व्यापारियों सहित मीडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक ली थी। जिसमें नगर के एकमात्र मुख्य मार्ग पर चमरिया नाले पर बने नवनिर्मित पुल की चौड़ाई बराबर यानी कि कुल 34 फीट रोड चौड़ीकरण पर सहमति बनी थी। इस तरह मेन रोड के दोनों तरफ सेंटर लाइन से 17-17 फीट छोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना था। किंतु 45 दिनों बाद भी उक्त पूरी अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम टाय टाय फिस्स क्यों हो गई है इसका जवाब सक्षम अधिकारी देने से बच रहे हैैं।
## राजनीतिक दलों की चुप्पी समझ से परे ##
नगर के एकमात्र सबसे व्यस्ततम और भारी यातायात वाले मार्ग पर अब तो लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया हैं। जनहित के इस पूरे मामले में सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं की चुप्पी तो समझ में आती है क्योंकि वे अपनी ही सरकार का विरोध नहीं कर सकते और नगरीय निकाय चुनाव सिर पर हैं। लेकिन विपक्ष के मुंह में दही क्यों जमा हुआ है यह समझ से परे हैं। स्थानीय जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर कभी भी कांग्रेस ने अपना विरोध उस तरह दर्ज नहीं कराया जिस तरह एक राष्ट्रीय पार्टी और विपक्ष में होने पर कराया जाना चाहिए था। नगर के एकमात्र मुख्य मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाए जाने की कारवाही को ठंडे बस्ते में डालने को लेकर केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चाओं पर बने हुए हैं। चर्चाओं की माने तो स्थानीय विधायक ने प्रशासन को सख्त लहजे में कहा है कि मेन रोड के दोनों तरफ 14- 14 फीट ही अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। सवाल इस बात का है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सिर्फ औपचारिकता क्यों की जा रही हैं। नगर के एकमात्र मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नालियां पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं और उन पर धन्ना सेठों के आलीशान कांपलेक्स खड़े हुए हैं। नगर के इस मुख्य मार्ग पर भारी यातायात का दबाव सुबह से लेकर देर रात तक बना रहता हैं। नगर के बेहतर यातायात और मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ड्रेनेज सिस्टम की अगर वर्तमान मे सही प्लानिंग अनुसार कार नहीं किया गया तो आने वाले समय पर इस मार्ग के और भी बुरे हालात होने वाले हैं।
*छपारा में पृथ्वी टाइम्स पर समाचार एवं विज्ञापन के लिए अश्विनी मिश्रा से संपर्क करें।