ह्यूमन के समर कैंप में सम्मिलित प्रशिक्षार्थियों को मिल रहा उत्कृष्ट प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक लगे हैं बच्चों की प्रतिभा को निखारने में
ह्यूमन के समर कैंप में सम्मिलित प्रशिक्षार्थियों को मिल रहा उत्कृष्ट प्रशिक्षण
राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक लगे हैं बच्चों की प्रतिभा को निखारने में
बरघाट,पृथ्वी टाइम्स//हयूमन रिर्सोर्सेस फेडरेशन समजसेवी संगठन द्वारा आयोजित समर कैंप-2022 में सम्मिलित 150 प्रतिभागी अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतिदिन समर कैंप का आरंभ प्रातः 6 बजे ब्रम्हकुमारी नेहा दीदी द्वारा संगीतमय योग, प्राणायाम व ध्यान के साथ हो रहा है। प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य मास्टर ट्रेनर ओमकार कश्यप व राष्ट्रीय खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में समस्त प्रतिभागियों ने वुशू व कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुगम संगीत, गायन, हारमोनियम, तबला, ढोलक, का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। डाॅंस ट्रेनर सुमन व मुबंई किंग्स यूनाइटेड ग्रुप सर्टिफाईड डांस ट्रेनर केतन रंगीरे डांस की विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों को पारंगत कर रहे हैं। किक्रेट ट्रेनर नितिन ठाकरे व यश आमटे प्रतिभागियों को क्रिकेट की विभिन्न विधाओं में पारंगत कर रहे हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट व मेहंदी ट्रेनर विद्यार्थियों की हस्तकला को निखारने में लगे हैं। ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन प्रबंध निदेशक, नरेश सिंह राजपूत समर कैंप आयोजन में शामिल ट्रेनर, स्टॉफ व प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिदिन आयोजन स्थल गुरुकुल पब्लिक स्कूल व उत्कृष्ट विद्यालय में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। प्रातः 6 से 12 बजे तक आयोजित इस कैम्प को संगठन के बोर्ड मेंबर, मार्गदर्शक, अपनी विभिन्न विधाओं में पारंगत ख्यातिप्राप्त ट्रेनर का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
ह्यूमन के प्रबंध निदेशक नरेश सिंह राजपूत ने सभी जिले व नगर के सभी आधार स्तंभ, हमारे रोल मॉडल साथियों से कैम्प में उपस्थित होकर ट्रेनर व प्रतिभागियों के मार्गदर्शन की अपेक्षा की है |