पायोनियर के विजयोत्सव आयोजन में बिजली चोरी पकड़ाई किसानों को खाना की बजाए कुरकुरे और बिस्किट के पैकेट थमाये
पायोनियर के विजयोत्सव आयोजन में बिजली चोरी पकड़ाई
किसानों को खाना की बजाए कुरकुरे और बिस्किट के पैकेट थमाये
अश्वनी मिश्रा
//छपारा पृथ्वी टाइम्स//नगर के इरीगेशन कॉलोनी ग्राउंड में पायोनियर कंपनी के द्वारा आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में बिजली चोरी और ओवरलोड विद्युत विभाग के द्वारा पकड़ी गई हैं। आयोजन में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी किसानों की संख्या मुट्ठी भर रही वहीं खाली कुर्सियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती नजर आ रही थी।
उल्लेखनीय है कि छपारा नगर के इरीगेशन कॉलोनी ग्राउंड पर पायोनियर कंपनी के द्वारा विजयोत्सव के नाम पर किसानों से ठगी करने के लिए आयोजन किया गया था। कार्यक्रम होने के 1 दिन पहले तक उक्त कंपनी के पास आयोजन करने से संबंधित कोई भी अनुमति नहीं थी। जिसके बाद आनन-फानन में कंपनी के लोगों ने भाग दौड़ करते हुए उन्होंने एसडीएम से कार्यक्रम की अनुमति ले ली। लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा आयोजन स्थल पर निरीक्षण किए जाने पर बिजली चोरी और ओवरलोड पाया गया जिस पर पायोनियर कंपनी के ऊपर 7 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका गया हैं। वही इस कार्यक्रम में आए किसानों को खाने की बजाय एक डिब्बे में कुरकुरे और बिस्किट का पैकेट पेट भरने को दिया गया। कुल मिलाकर विजयोत्सव के नाम पर किसानों को तो ठगा ही गया। साथ साथ भीषण गर्मी में किसानों को खाना भी नसीब नहीं हो पाया।
विवादित गायिका शहनाज का कार्यक्रम हुआ रद्द
बता दें कि इस कंपनी के द्वारा विजयोत्सव के नाम पर किसानों के साथ ठगी करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। किसानों को लुभाने के लिए गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम इसी आयोजन स्थल पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया था। बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व छपारा तहसील क्षेत्र के लाठगांव में देवी जागरण मंच से शहनाज अख्तर ने एक वर्ग विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और भरे मंच से पत्रकारों को जान से मारने की भी धमकी दी थी। जिसके बात काफी हंगामा भी हुआ था और शहनाज अख्तर का कार्यक्रम टाय टाय फिस्स हो गया था। इस पूरे मामले में शहनाज अख्तर के ऊपर छपारा सहित सिवनी में भी मामला दर्ज किया गया था। तब से लेकर अब तक छपारा तहसील क्षेत्र में शहनाज अख्तर का कोई भी कार्यक्रम हिंदू संगठनों के द्वारा क्षेत्र में कहीं भी नहीं होने दिया गया। लेकिन पायोनियर कंपनी के द्वारा विजयोत्सव के नाम पर किसानों से ठगी करने और किसानों को लुभाने के लिए विवादित गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम इसी आयोजन में रखा गया था। इस बात को लेकर राष्ट्रीय हिंगलाज सेना के सिवनी जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने तत्काल स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि अगर नगर में शहनाज अख्तर का कार्यक्रम होगा तो विवाद और शांति भंग होने की आशंका हैं। जिसके बाद पायोनियर ग्रुप के विजयोत्सव कार्यक्रम से शहनाज अख्तर का कार्यक्रम तत्काल रद्द करा दिया गया।