शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर 9 मई को होगा प्लेसमेंट कैम्प
शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर
9 मई को होगा प्लेसमेंट कैम्प
रायपुर 6 मई 2022/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 9 मई को प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजकों रेपिडो रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस द्वारा बाइक राइडर के 500 पदों पर न्युनतम 10वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदक के पास स्वयं का दुपहिया वाहन, आर.सी.बुक, लायसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड एवं बैंक पासबुक होना अनिवार्य है।
इसी तरह बुक कार्गाे वी-कार्ट व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटीव के 20 पदों पर एवं आईटीएम एजुकेशन एकेडमी, रायपुर द्वारा रिलेशनशीप मैनेजर के 75 पदों पर स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 हजार मासिक वेतन निर्धारित की गई है। इन पदो के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैम्प के दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।