सीएम लाडली नही चुनावी बहना योजना है-राजकुमार खुराना आनंद पंजवानी को बताया गुणी स्थानीय युवा प्रत्याशी कांग्रेस की 101 मुख्य गारंटियां की पत्रकार वार्ता सम्पन्न
सीएम लाडली नही चुनावी बहना योजना है-राजकुमार खुराना
आनंद पंजवानी को बताया गुणी स्थानीय युवा प्रत्याशी
कांग्रेस की 101 मुख्य गारंटियां की पत्रकार वार्ता सम्पन्न
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 18 अक्टूबर 2023।
आज कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें लोकसभा प्रभारी डॉ नरेश कुमार जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना और सिवनी विधानसभा प्रत्याशी आनंद पंजवानी उपस्थित रहे पत्रकारों के विभिन्न सवालों पर पप्पू खुराना ने कहा कि सिवनी विधानसभा के लिए आंनद सबसे अच्छा और बेहतर ईमानदार प्रत्याशी का चयन पार्टी ने किया है जो स्थानीय है और साथ ही युवाओं से लेकर प्रत्येक वर्ग के लोगों में अपनी अलग छवि बनाये हुए है,श्री खुराना ने कहा कि मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना चुनावी बहना योजना है वहीं मुख्यमंत्री को चुनाव के वक्त अपनी बहनों की याद आई जिसके चलते गैस के दाम भी 450 रु वोट लेने के चक्कर मे किये गए,भाजपा कांग्रेस के वचन पत्र में ला चुकी मुद्दों को दोहरा रही है वहीं सिवनी के मेडिकल कालेज और डिग्री कालेज का लोकार्पण कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बनने के बाद करेंगे उन्हें भरोसा है कि जनमत इस बार जनता का कांग्रेस के साथ है।
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए निम्नांकित घोषणाएं पूर्व में
की है-जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे। किसानों का 2.00
तक का कर्ज माफ करेंगे। महिलाओं को प्रतिमाह 1500/- रूपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे। घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में देंगे। इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे। किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।
किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे। बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे।
जातिगत जनगणना कराएंगे।
शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे।
तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे।
पढ़ने-पढ़ाओ योजना के 8वीं तक अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 500/- रूपए, कक्षा 9वीं 10वीं के लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे।
मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।
आदिवासी अधिसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।कम समय मे लोगों की जबानी,आनंद पंजवानी
कांग्रेस पार्टी ने विगत 15 तारीख को अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी जिस बात को आज महज तीन दिन ही हुए हैं लेकिन इतने कम समय मे सिवनी के युवा विधानसभा प्रत्याशी आनंद पंजवानी का नाम सिवनी विधानसभा सहित जिले के कोने कोने तक पहुंच गया है कम समय मे इस युवा चेहरे ने जो छवि लोगों के बीच बनाई है उसका परिणाम निश्चित अच्छा ही होगा,आज पत्रकार वार्ता के बाद आनंद पंजवानी ने सभी पत्रकारों से भेंट की और अपने सादगी पूर्ण अंदाज में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।