क्या शासन और ग्राहकों को धोखा देने की नीयत से खुला हीरो सुदर्शन फेस्टिवल काउंटर? एक साल से सिवनी में हो रहा नियम विरुद्ध संचालित,500 ग्राहकों का नही हुआ पंजीयन

क्या शासन और ग्राहकों को धोखा देने की नीयत से खुला हीरो सुदर्शन फेस्टिवल काउंटर?

एक साल से सिवनी में हो रहा नियम विरुद्ध संचालित,500 ग्राहकों का नही हुआ पंजीयन

इन दिनों सिवनी में सारे नियमों को ताक पर रख धोखा देने की नीयत से अपने काम को बढाने का मानो प्रचलन चल पड़ा है ऐसे ही एक मामले में
हीरो कम्पनी के उच्च प्रबन्धन ने 3 माह के लिए इसकी अनुमति दी थी,किंतु यह आज तक चल रहा है जिसे लगभग एक साल हो चुका है।

सिवनी। पृथ्वी टाइम्स 30 सितंबर 2023
कुछ कारणों की वजह से बीते साल अगस्त 2022 में कृष्णा हीरो ऑटोमोबाइल सिवनी का काम हीरो प्रबन्धन ने बंद कर दिया है जिसके बाद अब ग्राहकों को चूना लगाने की गरज से जबलपुर के सुदर्शन हीरो ग्रुप का फेस्टिवल काउंटर 3 माह के लिए खोला गया था जो आज दिनांक तक चल रहा है अब ये लोग कब तक और कैसे सिवनी जिले के ग्राहकों को सेवाएं दे पा रहे ये तो वे ही जाने पर हाँ ग्राहक एक बार यदि फसा तो उसे भुगतना ही पड़ेगा, क्योंकि इनके द्वारा टीआरसी जबलपुर से दी जा रही है वहीं रजिस्ट्रेशन सिवनी से हो रहा यह पता नही,फिर भी यहां के ग्राहकों को सचेत करना हमारी जिम्मेदारी है और हम बताते हैं कि सच क्या है।
मप्र ट्रांसपोर्ट नियम के अनुसार सम्बंधित जिले में विक्रय किये जाने वाले किसी भी वाहन की अनुमति लेनी है तो कौन लेगा ग्राहकों की जिम्मेदारी
लेटर है न ही ट्रेड मार्क
हमे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुदर्शन हीरो जबलपुर के पास अब तक सिवनी में हीरो कम्पनी के टू व्हीलर बेचने हेतु न तो डीलरशिप की अनुमति का कोई पत्र है और न ही ट्रेड मार्क बावजूद इसके किसकी शह पर इनके द्वारा ग्राहकों को वाहन बेचा जा रहा है यह समझ से परे है परंतु हमे यह भी पता चला है कि इन्होंने केवल फेस्टिवल ऑफर के नाम से अनुमति ली थी जो 3 माह की थी जो महीनों पहले समाप्त हो गई है।जबकि
परिवहन अधिकारी से ट्रेड रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है तभी वाहनों का विक्रय डीलर कर सकते है। किंतु सुदर्शन हीरो जबलपुर ने सिवनी में यह अनुमति अभी तक नही ली है।
बता दें नियम अनुसार सुदर्शन हीरो जबलपुर के पास यदि जबलपुर की अनुमति है तो वह वहीं वाहन बेचे यदि वह सिवनी से बेच रहा है तो वह गलत तो है ही वहीं यदि ऐसा हो रहा है तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदेही लिखित में ग्राहकों को दे चूकि डीलर का एक जिले से एक ही जिले में वाहन बेचने का रजिस्ट्रेशन होता है पर यहां कहानी अलग है।’
सुदर्शन मोटर द्वारा, गुमास्ता रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया है,जबकि किसी भी व्यापार के लिए शॉप रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है ना ही शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी और मैकेनिक का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया गया, पूर्व डीलर द्वारा भी अपने श्रमिक और मैकेनिकों का साल भर का मासिक वेतन नहीं दिया गया।
हीरो कंपनी ने पहले भी सिवनी के ग्राहकों के साथ धोखा किया है, और अभी भी ग्राहक और शासन को धोखा दे रहे है, हीरो के पूर्व डीलर श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल के करीब 550/600 वाहन जो विक्री कर दिये है, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है,वहीं हीरो कंपनी के उच्च प्रबंधन ने उनका ट्रेड लॉक कर दिया है, जिससे भविष्य में उनका रजिस्ट्रेशन हो पाना संभव ही नहीं है
फेस्टिवल काउंटर जो हीरो द्वारा सुदर्शन मोटर जबलपुर को दिया गया था वह मात्र 90 दिन के लिए था पर पूरा साल होने जा रहा है सुदर्शन मोटर द्वारा सिवनी आरटीओ में किसी भी प्रकार का ट्रेड आवेदन नहीं दिया गया है, जबलपुर ट्रेड के आधार पर सिवनी में गाड़ियां बेची जा रही है जो मध्य प्रदेश परिवहन अधिनियम के विरुद्ध है
मध्य प्रदेश परिवहन निगम में जिस डीलर को जिस स्थान के लिए ट्रेड दिया जाता है,
वह उस स्थान और जिले के अलावा अन्य किसी स्थान पर उस ट्रेड के आधार पर वाहन नहीं बेच सकता
किन्तु सिवनी आरटीओ को परिवहन नियमों की जानकारी होने के पश्चात अनदेखा करना समझ से परे है जबलपुर आरटीओ से संबंध में जानकारी ली गई,तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर जांच करेंगे,यदि सही पाया गया तो ट्रेड निरस्त किया जाएगा। यदि भविष्य में जबलपुर डीलर द्वारा पूर्व डीलर श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल जैसा ग्राहकों के साथ धोखा किया गया तो जबाबदारी कौन लेगा, क्योंकि जिन 500/600 ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनकी जवाबदारी लेने वाला आज दिनांक तक कोई नहीं है,
हीरो कंपनी को फोन किया जाता है तो वहां से किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं होती है पूर्व डीलर से जाकर मिलो ऐसा कह दिया जाता है सेल टैक्स विभाग द्वारा भी इस संदर्भ में अभी आज दिनांक तक कोई जानकारी नहीं ली गई कि बिना ट्रेड बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के कैसे धड़ाधड़ सुदर्शन हीरो बेच रहा है। सिवनी में किस नियम के तहत व्यापार कर रहे हैं, क्योंकि जीएसटी रजिस्ट्रेशन में जिस जगह के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन लिया जाता है अन्य स्थान पर अन्य स्थान पर व्यापार की परमिशन नहीं होती, कंपनी और सुदर्शन मोटर द्वारा फेस्टिवल की आड़ में साल भर से व्यापार किया जा रहा है इससे शासन के होने से शासन को मिलने वाले टैक्स की चोरी की जा रही है
बड़े प्रतिष्ठान होने की वजह से शासन और प्रशासन द्वारा इसे अनदेखा किया जा रहा है, जिसका भुगतमान सिवनी की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है, आज 500/600 ग्राहकों का 2 वर्षों से वाहन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, जिसकी शिकायत एमपी ऑनलाइन कलेक्टर जनसुनवाई, संबंधित थानों में होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
*जनप्रतिनिधियों से आग्रह*
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि अपने शहर में होने वाले,और सिवनी की जनता के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी कठोर कार्रवाई के लिए,प्रशासन को जागृत करें..?
*इनका कहना है*
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिवनी से सारी अनुमति ली गई है,वाहनों का पंजीयन सिवनी से ही होगा।

संजय वसूर डीलर-सुदर्शन हीरो जबलपुर

बार बार नोटिस दिया गया किंतु जवाब अभी तक नही आया है जवाब आने के बाद ही मैं कुछ बता पाऊंगा।

देवेश बाथम, एआरटीओ सिवनी

ऐसा यदि हो रहा है तो मोटर यान अधिनियम एवं केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम 33,35,39 अधिनियम का उल्लंघन है इसमें जारी व्यापार प्रमाण पत्र निरस्त किये जाने का प्रावधान है।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, ग्वालियर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203