गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न डूंडा सिवनी थाने में हुआ आयोजन
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
डूंडा सिवनी थाने में हुआ आयोजन
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 16 सितंबर 2023।
थाना डूंडा सिवनी में त्यौहारों व आयोजनों के मद्देनजर पुलिस मित्र जन संवाद,शांति समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन आज निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सिवनी पुरुषोत्तम मरावी,कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार सिवनी श्रीमति मीनल दशरिए , नगर पालिका व विद्युत विभाग के साथी,जनप्रतिनिधियों,गणेश उत्सव आयोजन समिति,सदर सायबान,ग्राम कोटवारों, सरपंच, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार साथियों, शांति समिति, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों व थाना स्टॉफ सर्व बीट प्रभारी, सभी की उप. में भावी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जाने, प्रत्येक कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन व पुलिस को दिए बिना अनुमति प्रायोजित ना करने, परंपरागत आयोजन के अतिरिक्त कोई भी नया आयोजन ना करने की हिदायत सहित सौहार्द पूर्ण आयोजन, सभी प्रकार की सावधानी लिखित रुप से आयोजकों को तामील की गई।
सभी आयोजकों को झांकी देख_ रेख हेतू पुस्तिका वितरित की गई व सभी के सुझाव सांझा किए गए, एसडीओपी महोदय द्वारा मिल जुल कर त्योहार मनाने की अपील की गई व सभी का विस्तार से मार्गदर्शन किया,तहसीलदार महोदया द्वारा विसर्जन के समय सावधानी सहित विभिन्न निर्देश दिए गए।थाना प्रभारी द्वारा ग्राम कोटवारों को ग्रामों में अपनी भूमिका में काम करने और गणेश उत्सव आयोजन पंडाल में रात्रि में दो वालेंटियर सुरक्षा हेतु लगाने, अयोजन के दौरान नशा, अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन वर्जित, लाउड स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने, लाउड स्पीकर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहने, विद्युत का टीसी कनेक्शन, शार्ट सर्किट, आगजनी आदि से सुरक्षा उपाय, आयोजन पंडाल से यातायात बाधित ना हो, विसर्जन जुलूस का रूट, विसर्जन स्थल, विसर्जन का समय सुनिश्चित रखेंगे, प्रकाश की इमरजेंसी व्यव्स्था, जनरेटर, बैटरी, चार्जेबल बल्ब आदि रखने, व आयोेजन कर्ता सर्व बातों के लिए विधिक रूप से नैतिक रूप से जिम्मेदार रहेंगे जैसे सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई, पालन नहीं करने पर सख्त विधिक कार्यवाही से भी सभी को रूबरू कराया गया।साथ ही साइबर ठगी व अन्य अपराधों से कैसे सुरक्षित रहें इस हेतू समझाइश व जानकारी सांझा की गई। आने वाले सभी आयोजनों व भावी निर्वाचन में सभी को अपने नागरिक कर्तव्यों का बखूबी पालन करने का प्रयास करने का विचार दिया गया। थाना डूंडा सिवनी थाना प्रभारी, बीट प्रभारी व सभी स्टॉफ के मोबाइल न. साझा किए गए। वहीं राष्ट्र गान के साथ “पुलिस मित्र” जन संवाद का समापन किया किया गया।