जनसमस्या संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन चार सूत्रीय मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन व भूख हड़ताल की चेतावनी
जनसमस्या संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
चार सूत्रीय मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन व भूख हड़ताल की चेतावनी
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 13 सितंबर 2023 ।
ग्राम पंचायत डुंगरिया,चूना भट्टी,भुरकलखापा को नगर-निगम सिवनी में सम्मिलित न करने के लिए कलेक्टर को सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर ग्रामीणों ने मांग की है,मांग शीघ्रता से पूरी नही होने पर आंदोलन व भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।
हाल ही मे नगरपालिका सिवनी को नगर निगम बनाये जाने के परिपेक्ष्य मे जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुंगरिया को नगर निगम से सम्मिलित किये जाने हेतु सूची में नाम दर्शित किया गया है एवं सम्मिलित किये जाने हेतू सहमति मांग गई है। जिन्हें ग्राम पंचायत छिड़िया के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामवासियों वार्ड सदस्य और ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सहमति दिये जाने से इनकार कर दिया गया है।
अत:सादर अनुरोध है कि ग्राम पंचायत डुंगरिया को नगर-निगम सिवनी में सम्मिलित न किया जाये हम सभी ग्रामवासी व आदिवासी परिवार विगत 50 वर्षों से ग्राम पंचायत पलारी चूनाभट्टी सिवनी
भुरकलखापा ( औधोगिक क्षेत्र)
आमाझिरिया
में इस जमीन पर निवास कर रहे है, और हमारी निम्नलिखित मांग वर्षो से पूरी नहीं हुई है,
1. इंडस्ट्रियल (औधोगिक) क्षेत्र भुरकल खापा नाले से बाहर ही रहेंगे ।
2. रहवासी समस्त परिवारों के मुखिया को स्थाई पट्टे दिलाया जाए | 3. सिवनी के रेलवे और जान्हवी नगर विस्थापित परिवारों को स्थाई बिजली, पानी एवं सड़क की सुविधा तत्काल कराई जाए |
4. हमें नगर निगम सिवनी में शामिल नहीं किया जाए । उपर्युक्त मांग सभी ग्रामीणजन आपसे करते है, यदि हमारी मांगो को तत्काल पूरा नहीं किया गया तो हम आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव का बहिस्कार कर संविधान के अनुरूप अपनी मांगो को पूरा करने के लिए आन्दोलन व अन्शन करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।