स्वसहायता समूह की महिलाएं बनीं टोल मालकिन प्रदेश में रचा महिलाओं ने इतिहास,वसूलेंगी 2 करोड़..

स्वसहायता समूह की महिलाएं बनीं टोल मालकिन

प्रदेश में रचा महिलाओं ने इतिहास,वसूलेंगी 2 करोड़..

भोपाल पृथ्वी टाइम्स 3 सितंबर 2023।

आखिर मध्यप्रदेश की महिलाओं ने एक और इतिहास रच दिया. प्रदेश का पहला टोल समूह की महिलाओं के नाम हो गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद समूह की महिलाओं से मुलाकात की. शुभकामनाओं के साथ ही उज्जैन जिले का कायथा सुर्ख़ियों में हैं
भोपाल में सीएम के साथ समूह और सड़क विकास निगम के अधिकारी एमओयू के साथ
दो करोड़ वसूलेंगी समूह सदस्य, चार टोल के

एमओयू

भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में जश्न का माहौल रहा. सीएम शिवराजसिंह चौहान खुद की मौजूदगी में मप्र सड़क विकास निगम और शासन ने स्वयं सहायता समूह के बीच अनुबंध (MOU) पर साइन किए. उज्जैन जिले के मक्सी-उज्जैन टोल के बीच कायथा टोल का अनुबंध वराह मिहिर स्वयं सहायता समूह के बीच किया. इसी के साथ प्रदेश में तीन और टोल के लिए भी स्वयं सहायता समूह के नाम पर एमओयू (MOU) साइन किए गए. ये शाजापुर,आगर-मालवा और छतरपुर जिले के टोल हैं.
वराह मिहिर की अध्यक्ष कौसर परवीन ने बताया- “हमारे लिए इससे बड़ा दिन कोई और नहीं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद हमारा हौसला बढ़ाया. हम पूरी ताकत लगाकर काम करेंगे.” परवीन के साथ भोपाल में सीएलएफ (CLF) की सचिव निर्मला परमार भीं थी. नियमानुसार दो करोड़ से कम वसूली वाले टोल की वसूली का काम प्रदेश में समूह को दिया गया.
विवेक वर्द्धन श्रीवास्तव
भोपाल में सीएम के साथ समूह और सड़क विकास निगम के अधिकारी एमओयू के साथ

दो करोड़ वसूलेंगी समूह सदस्य, चार टोल के एमओयू
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में जश्न का माहौल रहा. सीएम शिवराजसिंह चौहान खुद की मौजूदगी में मप्र सड़क विकास निगम और शासन ने स्वयं सहायता समूह के बीच अनुबंध (MOU) पर साइन किए. उज्जैन जिले के मक्सी-उज्जैन टोल के बीच कायथा टोल का अनुबंध वराह मिहिर स्वयं सहायता समूह के बीच किया. इसी के साथ प्रदेश में तीन और टोल के लिए भी स्वयं सहायता समूह के नाम पर एमओयू साइन किए गए. ये शाजापुर,आगर-मालवा और छतरपुर जिले के टोल हैं.

वराह मिहिर की अध्यक्ष कौसर परवीन ने बताया- “हमारे लिए इससे बड़ा दिन कोई और नहीं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद हमारा हौसला बढ़ाया. हम पूरी ताकत लगाकर काम करेंगे.” परवीन के साथ भोपाल में सीएलएफ (CLF) की सचिव निर्मला परमार भीं थी. नियमानुसार दो करोड़ से कम वसूली वाले टोल की वसूली का काम प्रदेश में समूह को दिया गया.
आजीविका मिशन के सीईओ एलएम बेलवाल के साथ समूह की सदस्य

सशक्तिकरण की दिशा में नया आसमान
भोपाल में सीएम हॉउस में समूह (SHG) की महिलाओं से सीएम ने मुलाकात की. सीएम चौहान ने कहा- “महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाएं नया आसमान छुएंगी.हर दिशा में महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे.मेरी शुभकामना और बधाई. स्वयं सहायता समूह की बहनों ने हर मुकाम पर जगह बनाई.” भोपाल में आजीविका मिशन के सीईओ एलएम बेलवाल ने भी समूह के सदस्यों से मुलाकात की. सीईओ बेलवाल ने कहा- “समूह की सदस्य पूरे आत्मविश्वास से काम करे. मिशन और प्रशासन का पूरा सहयोग है. सभी को टोल हेंडलिंग की ट्रेनिंग दी जा चुकी है.” इस मौके पर सड़क निगम के अधिकारी, मिशन के अधिकारी सहित प्रदेश के टोल एमओयू से जुड़ीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं. उज्जैन जिले के जिला पंचायत सीईओ अजयदेव शर्मा ने भी महिलाओं से मुलाकात कर हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया.

उज्जैन के कायथा टोल पर समूह की उत्साहित सदस्य

बलून और फूलों से सजाया टोल
उज्जैन-मक्सी रोड पर कायथा टोल प्लाजा को समूह (SHG) की महिलाओं ने पूरे उत्साह से सजाया. समूह की अरुणा ने बताया- “हम बहुत खुश हैं. हमारे संगठन की करीब 25 महिलाओं को नया रोजगार मिला. टोल को हमने बलून और फूलों से सजाया. हमें पूरा भरोसा है कि सरकार के टारगेट को हम पूरा करेंगे.” उज्जैन के ब्लॉक कोर्डिनेटर आशुतोष दास लाल ने बताया- “समूह की सदस्यों में बहुत उत्साह है. ट्रेनिंग और काउंसलिंग की गई. हम लगातार सदस्यों के संपर्क में हैं.” आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक चंद्रभान सिंह कहते हैं- ” समूह को कुल वसूली का 30 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ गया.” उज्जैन जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम खुद ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. महिलाओं का हौसला लगातार बढ़ाया. उनका मानना हैं कि यदि अवसर मिले तो महिलाएं हर काम सफलतापूर्वक कर सकती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203