कांग्रेस पार्टी में बेदाग और निष्ठावान छवि रखते हैं अतुल मालू कांग्रेस हाईकमान बना सकता है प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी में बेदाग और निष्ठावान छवि रखते हैं अतुल मालू
कांग्रेस हाईकमान बना सकता है प्रत्याशी
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 23 अगस्त 23।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे-वैसे चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही दलों के साथ ही अन्य दलों के दावेदारों में भी स्फूर्ति आ गई है बात की जाए 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में सिवनी विस से कांग्रेस प्रत्याशी की तो इस वक्त कांग्रेस हाईकमान के पास अतुल मालू से बेहतर प्रत्याशी हो नही सकता,निष्पक्ष ओर बेदाग छवि वाले निर्विवादित कांग्रेस के जिला महामंत्री अतुल मालू भी इस बार चुनावी परिदृश्य में गम्भीर देखे जा रहे हैं बाकी के चेहरे भी पूरी मुस्तैदी से अपनी दावेदारी में लगे हुए हैं।
*अतुल मालू ही क्यों ?*
जी हाँ आमजन सहित वोटर्स भी इस बात को समझते हैं कि इस बार का चुनाव साफ सुथरी छवि के व्यक्ति को ही जिताना ठीक रहेगा इसी लिहाज़ से दैनिक पृथ्वी टाइम्स की सर्वे टीम ने अतुल मालू को कांग्रेस में सबसे बेहतर प्रत्याशी माना है जीत की राह इतनी आसान भी नही है किंतु यदि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं में एकजुटता हो जाये तो इस बार कांग्रेस सिवनी से बीजेपी का चुनावी किला भेद सकती है।
*कांग्रेस में तगड़ी पारिवारिक पृष्ठभूमि अतुल मालू परिवार की*
सर्वे में हमारे द्वारा जुटाए गए आधारों की मानें तो अतुल मालू परिवार सन 1932 से कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगा है जिसे आज 91 वर्ष हो चुके हैं।बता दें कि अतुल मालू के दादाजी स्वर्गीय हरिश्चंद मालू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रह चुके हैं और उन्होंने सत्र 1932 कांग्रेस का दामन थामा इनके बाद स्वर्गीय हरिश्चंद मालू के पुत्र स्वर्गीय महेशचंद मालू ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और वे देवलोकगमन तक कांग्रेस के ही रहे यहां यह कहना उल्लेखनीय होगा कि स्वर्गीय महेशचंद मालू सत्र 2008 से 2012 तक जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी के जिलाध्यक्ष भी रहे इन्होंने एक बार नगर पालिका अध्यक्ष सिवनी का कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा किन्तु वे स्वर्गीय मूलचंद दुबे से हार गए थे,इसके बाद आज तक मालू परिवार के किसी भी सदस्य ने चुनावी रणभूमि में कदम नही रखा पर पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित हैं।
*ब्लड बैंक की शुरुआत की थी स्व. महेशचंद मालू ने*
बहुत कम लोगों को पता होगा कि सिवनी जिले में सबसे पहले ब्लड बैंक की शुरुआत जिला चिकित्सालय में सत्र 1992 में हुई थी इस ब्लड बैंक को स्वर्गीय महेशचंद मालू ने स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज की आज्ञा से स्थापित किया था जिसका आज भी जिला अस्पताल के शिलालेख में नाम दर्ज है।
*सिवनी में 175 साल पुराना इतिहास है अतुल मालू परिवार का*
जी हां अतुल मालू का परिवार सिवनी जिले में 175 साल का इतिहास समेटे हुए है अपने पिता स्व.श्री महेशचंद मालू के जीवित रहते अतुल मालू ने कांग्रेस पार्टी का दामन पकड़े रखा और आज भी वे एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई हुए हैं ।
*जनहित के सभी कामों में बढ़-चढ़कर भागी बने हैं अतुल*
बता दें कि सिवनी विधानसभा में बीते कई वर्षों से होने वाले सामाजिक,धार्मिक ,सांस्कृतिक, खेल या समाज सेवा सभी आयोजनों में अतुल मालू की एक अलग पहचान है,वृद्धाश्रम की देखरेख ,सार्वजनिक प्याऊ की अनूठी पहल इनकी अलग छवि को प्रदर्शित करती है अतुल मालू ने सत्र 1996 से कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है और अनवरत आज तक वे कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही की भूमिका अदा कर रहे हैं,सिवनी विधानसभा के ग्रामीणजनों में भी इनकी भारी पकड़ है और हजारों परिवारों से अतुल सीधे इनके परिवारों के सम्पर्क में हैं ।