आईडीपीएल कॉलोनी की बिजली सप्लाई रोकने पर भड़के ऋषिकेश कांग्रेस विधानसभा जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल
आईडीपीएल कॉलोनी की बिजली सप्लाई रोकने पर भड़के ऋषिकेश कांग्रेस विधानसभा जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल
आईडीपीएल फैक्ट्री की बंदी के बाद अब आवासीय कॉलोनी खाली कराई जा रही है, जिसमें स्थानीय लोग उन्हें हटाने की एवज में रहने के लिए स्थायी प्रबंध की मांग….
दिल्ली पृथ्वी टाइम्स 11 जुलाई 2022
आईडीपीएल फैक्ट्री की बंदी के बाद अब आवासीय कॉलोनी खाली कराई जा रही है, जिसमें स्थानीय लोग उन्हें हटाने की एवज में रहने के लिए स्थायी प्रबंध की मांग कर रहे हैं। अब शासन ने कॉलोनी की बिजली आपर्ति बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर लोग बिफर गए हैं। उन्होंने आईडीपीएल प्रबंधन से बिजली-पानी की आपूर्ति को बहाल रखने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।बिजली आपूर्ति रोकने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को बड़ी तादाद में आईडीपीएल कॉलोनीवासी प्लांट प्रभारी अमित शर्मा के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बिजली-पानी की आपूर्ति रोकने के आदेश को वापस लेने की मांग की। कार्रवाई के विरोध में प्लांट कार्यालय के बाहर ही धरने पर भी बैठ गए। आंदोलन में शामिल सुनील कुटलेड़िया ने बताया कि शासन ने एक जुलाई से कॉलोनी में बिजली की सप्लाई को रोकने के आदेश दिए हैं। जबकि, अभी भारी तादाद में परिवार कॉलोनी में काबिज हैं। कहा कि उन्हें हटाने की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई है, मगर अभी तक रहने के लिए स्थायी प्रबंधन नहीं किए गए हैं। इसी मांग को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से आंदोलनरत हैं। बावजूद, जिम्मेदार नुमाइंदे और सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं दिख रही है। बता दें कि, आईडीपीएल खाली कराया जाना है, जिसमें कई दर्जन आवासों का खाली भी करवा चुका है, जिसके बाद से ही आईडीपीएल कैंपस में आंदोलन बरकरार है। धरने में संदीप कुमार, राजकुमार, राकेश भाटिया, संजीव कुमार, रामेश्वरी चौहान, नीलम, नेहा, रेखा, जन्मदेई आदि शामिल थे।