मैं डॉ प्रकाश टाटा के चैलेंज को स्वीकार करता हूं-संजय भारद्वाज
डॉ प्रकाश टाटा के चैलेंज को स्वीकार करता हूं संजय भारद्वाज
छिंदवाड़ा।। पृथ्वी टाइम्स 14 मार्च 2023
अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय भारद्वाजों ने बताया कि आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा जी के द्वारा गति दोनों जो संतो को एक चैलेंज दिया था जिसमें उन्होंने एक करोड रुपए की राशि का इनाम रखा है जिसमें उन्होंने कहा था की जो भी संत उनके लिखे हुए वाक्य को हूबहू बिना देखे लिखकर बता देगा उसे ₹1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा संजय भारद्वाज ने बताया कि मेरे परम पूज्य सद्गुरु त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार का शिष्य होने के नाते मैंने मैंने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपने परम पूज्य गुरुदेव पर पूर्ण आस्था और विश्वास रखते हुए इस चैलेंज को स्वीकार किया है जिसमें यदि मेरे परम पूज्य गुरुदेव पंडोखर सरकार यदि श्री डॉक्टर प्रकाश टाटा जी के समिति के द्वारा जो भी प्रश्न रखेंगे यदि उन प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए तो मैं संजय भारद्वाज यह सार्वजनिक घोषणा करता हूं कि मैं 11 लाख की राशि श्री डॉक्टर प्रकाश टाटा जी की समिति को शहर से देने की घोषणा करता हूं। मैंने मैंने डॉक्टर प्रकाश टाटा जी से इस संदर्भ में आज विस्तार से चर्चा की समय और स्थान उन्हें तय करने के लिए कहा है मुझे 15 दिन पहले स्थान और समय बता दें ताकि मैं परम पूज्य गुरुदेव से उनका बहुमूल्य समय ले सकूं और इस चैलेंज को सार्वजनिक मंच से लाइव चैनलों के माध्यम से दिखाए जाने का भी चलेंगे में स्वीकार करता हूं । मुझे मेरे परम पूज्य गुरुदेव त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार पर उतना ही विश्वास है जितना इस सृष्टि को चलने वाली अदृश्य शक्ति पर हर मानव को होता है ।