2 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान प्राथमिकी दर्ज करने मार्क की फाइल,जांचदल की जांच भी है जारी
2 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान
प्राथमिकी दर्ज करने मार्क की फाइल,जांचदल की जांच जारी
सिवनी?पृथ्वी टाइम्स 14 मार्च 23
(खबर का असर)
2 करोड़ के भृष्टाचार मामले ने अब तूल पकड़ लिया है जनपद पंचायत सिवनी के तत्कालीन मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं क्योंकि आज दिनांक 14 मार्च 2023 को जिले के संवेदनशील नवागत कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के आदेश पत्र पर मार्क कर प्राथमिकी संबंधित आदेश किये हैं बता दें आज एक दल कलेक्टर से उक्त भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर पहुंचा था।
यहां यह उल्लेखनीय होगा कि सिवनी जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ अभिषेक कुमार की पदस्थापना 23-08-21 से होने के बाद इनके द्वारा अनेकों प्रकार की आर्थिक वित्तीय तथा नियम विरुद्ध कार्य किए गए हैं जनपद पंचायत सिवनी की प्रशासकीय समिति की बैठक दिनांक 14-6-21 कार्यवाही विवरण में 15 वित्त आयोग जनपद निधि की जमा राशि से शासन की गाइडलाइन अनुसार अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के द्वारा निम्न अनुसार कार्य योजना बनाकर निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे।
जिसमे ग्राम पंचायत छुई में कांप्लेक्स निर्माण 15 लाख, ग्राम पंचायत भवन भंडारपुर 10 लाख, ग्राम पंचायत भोमा खेड़ा समुदायिक भवन निर्माण कार्य10 लाख, ग्राम पंचायत छतरपुर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य10लाख,ग्राम पंचायत चंदनबाला खुर्द सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत झील पिपरिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत कंडीपार में जिम हाल निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत झील पिपरिया में प्राथमिक शाला कक्ष निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत मारवोड़ी में प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 10लाख, ग्राम पंचायत बीझावाड़ा में सामुदायिक पार्क निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत छुई में नाली निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत मारवोड़ी में स्टॉप डेम निर्माण कार्य 10 लाख,ग्राम पंचायत हिनोतिया में नाली निर्माण कार्य 10लाख,ग्राम पंचायत नरेला में स्मार्ट विलेज नल जल योजना 10 लाख, ग्राम पंचायत छतरपुर में नाली निर्माण कार्य 10 लाख,ग्राम पंचायत तिघरा में स्टॉप डेम निर्माण कार्य10 लाख,ग्राम पंचायत चंदन वाला खुर्द में चेक डैम निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत बोरदेही में स्टॉप डेम निर्माण का 10 लाख, ग्राम पंचायत छतरपुर में पाइप लाइन विस्तार कार 10लाख,ग्राम पंचायत समनापुर में नाली निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत गोपालगंज सिंगोडी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख ऐसे कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपयों की शासकीय राशि की फाग विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गुणवत्ता हीन कार्य कर खेली जिसकी शिकायत पर ईओडब्ल्यू एवं लोकायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए सिवनी के तत्कालीन कलेक्टर राहुलदास फटिंग को आदेशित किया है कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई जाकर जांच की जाए किन्तु सूत्र बताते हैं कि जिला पंचायत के सीईओ पार्थ जायसवाल ने उक्त पत्र को ऐसे दबाकर रखा था कि किसी को भनक तक नही लगी किन्तु मामला पृथ्वी टाइम्स के संज्ञान में आया और इस फर्जीवाड़े को लगातार प्रकाशित किया जाता रहा नतीजतन आज सफलता दिखती प्रतीत हो रही है,बता दें कि इतने दिनों तक कार्यवाही नही होने पर शिकायत कर्ताओं ने मुख्यमंत्री सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को भी खबर की कतरन भेजी है।अब आगे इंतज़ार है कार्यवाही का?