केवलारी पुलिस के अन्याय अत्याचार से पीड़ित होकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन 10 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो अंबेडकर चौक सिवनी आमरण अनशन पर बैठेंगे पति पत्नी केवलारी पुलिस के द्वारा बेगुनाहों को मारने पीटने हाथ तोड़ने का मामला सामने आया

केवलारी पुलिस के अन्याय अत्याचार से पीड़ित होकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

10 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो अंबेडकर चौक सिवनी आमरण अनशन पर बैठेंगे पति पत्नी

केवलारी पुलिस के द्वारा बेगुनाहों को मारने पीटने हाथ तोड़ने का मामला सामने आया

5 माह हो चूके दोषियों के ऊपर अब तक एफ. आई. आर. नहीं की गई

केवलारी थाना के अंतर्गत एसटी,एससी व्यक्तियों पर बनाया जा रहा है झूठा मामला रात भर लात घुसा जूतों से रविशंकर, मानसिंह ,जयशंकर अहिरवार को बेरहमी से पीटा गया एस.के.राय को सस्पेंड किया जाए, थाना प्रभारी किशोर बामनकर को एवं अन्य पुलिसकर्मी थाने से हटाया जाने की मांग।आमरण अनशन पर सहयोग प्रदान करने के लिए रवि शंकर अहिरवार जमुना अहिरवार ने सभी सामाजिक, गैर राजनीतिक, राजनैतिक संगठनों से मदत मांगी।*

संवाददाता दीपक मेश्राम पृथ्वी टाइम्स 12 मार्च 2023

सिवनी पृथ्वी टाइम्स।

28-10-2022 को शिवकुमार चौधरी, संतकुमार चौधरी एवं एस. के. राय ए. एस.आई पुलिस थाना केवलारी के विरूद्ध एक शिकायत की गई थी, शिकायत पत्र वास्ते शिवकुमार, संतकुमार चौधरी द्वारा रविशंकर, मानसिंह, जयसिंह को अशलील गाली गलौच देकर हाथ, लात घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर पुलिस को बुलवाकर पुलिस केवलारी में थाना में कैद कराकर अनावेदक कo 3 एस.के.राय एवं अन्य पुलिस कर्मी द्वारा जो दिनांक 21-10-22 को रात्रि डयूटी में थे उनके द्वारा आवेदकगण क० 1,2,3 को हाथ, लात घूसो से तथा जूते वाले पांव से बेरहमी से मारपीट कर जातिगत रूप से अपमानित करते हुए अशलील गालीयां देकर बेवजह रात में प्रताड़ित किये जाने एवं दिनांक 22-10–22 की सुबह जब आवेदिका जमुना के द्वारा थाना में जाकर अपने परिजनो के संदर्भ में पूछताछ करने पर अनावेदक क० 3 एस.के.राय के द्वारा आवेदिका जमुना अहिरवार को अशलील गाली गलौच करते हुए जातिगत रूप से अपमानित कर धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दिया गया,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, माननीय महोदय सहित अन्य अधिकारियो को शिकायत आवेदन पत्र प्रेषित किया था उक्त शिकायत आवेदन पत्र के साथ शिकायत पत्र के आवेदक रविशंकर, मानसिंह, जयशंकर को मारपीट करने से आयी चोंटो के संदर्भ में इलाज की पर्चीया भी संलग्न की गई थी किन्तु पुलिस थाना केवलारी की पुलिस द्वारा आज पर्यन्त अनावेदकगणों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई।

यह कि, उक्त शिकायत पर अनावेदकगणों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई तब आवेदकगणों पर पुनः दिनांक 17-11-22 को श्रीमान
पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी को एक शिकायत आवेदन पत्र अनावेदकगणों के कार्यवाही हेतु प्रेषित किया किन्तु उस पर भी कोई कार्यवाही नही हुई है। यह कि, आवेदक रविशंकर को उक्त घटना से उसका दाहिना हाथ टूट गया

है और अंदरूनी एवं बाह्य चोंटे आयी हैं इस तरह शेष आवेदकगण मानसिंह और जयशंकर को भी गंभीर चोटे आयी है। अनावेदकगण पैसे पहुंच एवं रसूख वाले व्यक्ति है एवं आवेदकगणों को अभी भी धमकाते फिर रहे है कि हमारा कोई कुछ नही कर सकता तुमसे जो बने सो कर लो,हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही नही होगी, इस तरह अनावेदकगणों के हौसले बुलंद है और आवेदकगणों को अनावेदकगणों द्वारा जानमाल का खतरा उत्पन्न कर धमकाया चमकाया जा रहा है उनके जानमाल को गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

आवेदकगण न्याय प्राप्ति हेतु सभी सक्षम अधिकारियो को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर चुके है ऐसा प्रतीत होता है कि अनावेदक कo 3 एस. के. राय और शेष अनावेदकगण शिवप्रसाद चौधरी एवं संतकुमार चौधरी एक विख्यात व्यवसायी ठल्लू चौधरी के पुत्र है और उसके प्रभाव में आकर पुलिस थाना केवलारी की पुलिस जान बूझकर कोई कार्यवाही नही कर रही है।

केवलारी पुलिस की भूमिका फिर शक के घेरे में, झूठे मामले बनाने में जिला में अव्वल

उक्त परिस्थितियो को देखते हुए आवेदकगण निम्नानुसार बिंदुओं पर मांग करते हुए उपरोक्त ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
अनावेदकगणो के विरूद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही की जायें।  उपरोक्त प्रकरणों पर पुलिस थाना केवलारी के थाना प्रभारी से अलग सक्षम अधिकारी से जॉच कराया जाकर अनावेदकगणों के विरुद्ध तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए।

थाना प्रभारी केवलारी किशोर बावनकर, एस. के. राय एवं दिनांक 21-10-2022 को रात्रि आल इन डियूटी में जो पुलिस कर्मचारी थे उन्हें भी तत्काल हटाया जाए। एस के राय को सस्पेंडेड किया जाए।

विश्वस्त्र सूत्रो से जो जानकारी प्राप्त हुई है कि अनावेदकगण के शय पर एवं उनके बचाव में आवेदकगणों के उपर झूठा मामला पंजीबद्ध किया गया है वह तत्काल वापस लिया जाए।

उनके परिवारों की सुरक्षा के प्रति समुचित कार्यवाही की जाए।

रविशंकर,जमुना अहिरवार उक्त मांगो को लेकर यह ज्ञापन प्रस्तुत किया है अगर हमारी उपरोक्त मांगे 10 दिन के अंदर पूरी नही होती है और हमको न्याय नही दिया जाता है तो रविशंकर, जमुना अहिरवार दोनो पति पत्नी अम्बेडकर चौक सिवनी पर आवरण अंशन करने के लिए विवश होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी व जबावदारी प्रशासन की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203