सतपुड़ा रेलवे संघर्ष समिति ने रेल मंत्री को लिखा पत्र,की मांग

 सतपुड़ा रेलवे संघर्ष समिति ने रेल मंत्री को लिखा पत्र,की मांग
*************************

छिंदवाड़ा पृथ्वी टाइम्स 19 दिसंबर 22

देेेश शके मध्य मे स्थित मध्य प्रदेश के सबसे बड़े जिले और मध्य प्रदेश के दूसरा सबसे अधिक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) देने वाले जिले छिन्दवाडा के प्रति रेल मंत्रालय की उपेक्षा काफ़ी आश्चर्य जनक है छिन्दवाडा आधा जिले मे मध्य रेल और आधे मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दो जोने कार्यरत है जहा से भारी मात्रा मे कोयला खाद उरिया गेहू मक्का का भारी मात्रा मे परिवहन किया जाता है और रेलवे को भारी मात्रा मे राजस्व की प्राप्ति होती है किंतु यात्री गाडियो के बारे सुविधे नगण्य है |
इसे हमारा दुर्भाग्य ही कहिए अंग्रेज़ो द्वारा 1925 मे यहा नेरोगेज बनाई किंतु इसे ब्राडगेज होने मे आज़ादी के बाद भी 70 साल लग गये और अब 5 साल बड़ी लाइन चालू हुए हो गये पर यात्री ट्रेनो का स्ँचालन पर्याप्त नही है छिन्दवाडा के रास्ते सिवनी बालाघाट और मंडला जैसे अत्यंत ही पिछड़े आदिवासी जिलो को जोड़ने का माध्यम है हम इन पिछड़े जिले को जोड़ने के लिए निम्न लिखित ट्रेनो को जोड़ने का प्रस्ताव करते है |
(1) ट्रेन न. 12112 (दैनिक) अमरावती-मुंबई को वाया नरखेड़ आमला परासिया से छिन्दवाडा तक बढ़ाया जाय |
(2) ट्रेन न. 17642 (छे: दिन) नरखेड़-काचेगूडा एक्स. (हैदराबाद) को वाया आमला परासिया से छिन्दवाडा तक बढ़ाया जाय |
(3) ट्रेन न. 15206 चित्रकूट एक्स. दैनिक (जबलपुर लखनऊ) को वाया नैनपूर सिवनी से छिन्दवाडा तक बढ़ाया जाय |
(4) ट्रेन न. 12296 दानापुर बेंगलोर संघमित्रा एक्स. का मार्ग परिवर्तित कर जबलपुर नैनपूर सिवनी छिन्दवाडा नागपुर के रास्ते चलाया जाय |
(5) ट्रेन न. 12183 भोपाल प्रतापगद एक्स (साप्ताहिक) को इटारसी आमला परासिया के रास्ते छिन्दवाडा तक बढ़ाया जाय |
(6) ट्रेन न. 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगड़ एक्स. (दैनिक) को गोंदिया नैनपुर सिवनी छिन्दवाडा परासिया आमला के रास्ते चलाया जाय |
(7) ट्रेन नं. 12616 जी.टी. एक्सप्रेस (नई दिल्ली से चेन्नई) को आमला परासिया छिंदवाड़ा नागपुर के रास्ते परिवर्तित किया जाए|
अतः अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ट्रेनों के विषय में गंभीरता से विचार करें और इन ट्रेनों की छिंदवाड़ा से संचालन हेतु कार्य योजना बनाने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दें
महोदय मैं आपकी बात में ध्यान में लाना चाहूंगा कि हमने किसी भी नई ट्रेन की मांग आपसे नहीं की है वरन जो पहले से चल रही ट्रेन है उनको आगे बढ़ाने या मार्ग परिवर्तित करने का निवेदन किया है मैं समझता हूं कि इस कार्य में आपके विभाग को ज्यादा समस्या नहीं होगी
[12/18, 11:43 AM] +91 94258 19327: (1) ट्रेन न. 12112 (दैनिक) अमरावती-मुंबई को वाया नरखेड़ आमला जामई परासिया से छिन्दवाडा
(2) ट्रेन न. 17642 (छे: दिन) नरखेड़-काचेगूडा एक्स. (हैदराबाद) को वाया आमला जामई परासिया से छिन्दवाडा
इन दो ट्रेनो के भी प्रस्ताव प्रकिया मे है जल्द ही रेलवे बोर्ड को भेजे जाएँगे..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203