कैपरी ग्लोबल फायनेंस लिमिटेड लोन के नाम पर लाखों की ठगी,आरोपी कार्तिक शर्मा फरार
कैपरी ग्लोबल फायनेंस लिमिटेड लोन के नाम पर लाखों की ठगी
आरोपी कार्तिक शर्मा फरार
सिवनी पृथ्वी टाइम्स
25 नवम्बर 22
बड़े बड़े लोन देने का सब्जबाग दिखाकर शिवपुरी जिले के एक युवा कार्तिक शर्मा ने सिवनी जिले के बरघाट व आसपास के क्षेत्र में कैपरी ग्लोबल फायनेंस लिमिटेड के नाम से करोड़ों के लोन बांट दिए वहीं कुछ लोगों को ठगी का भी शिकार होना पड़ा जिसकी शिकायत लेकर आवेदक पुलिस की शरण मे हैं बताया जाता है कि उक्त युवक द्वारा कई लोगों से अपने अकाउंट नम्बर में फोन पे से ट्रांजेक्शन कराया,जब लोगों का काम नही हुआ तब इन्होंने अपने रुपयों की मांग की तो किसी को आश्वासन दिया तो किसी का नम्बर ब्लेक लिस्ट में डाल दिया, जिससे क्षुब्ध होकर प्रताडितों ने सोशल मीडिया पर इसके फरार होने के विज्ञापन जारी कर दिए,आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
क्या है मामला
बरघाट क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र जैसवाल,संजू,निक्की,विनीत,सुंदर,परसराम,जायसवाल सहित कई लोगों ने पृथ्वी टाइम्स को बताया कि हमारे द्वारा कार्तिक शर्मा नामक व्यक्ति को लोन लेने हेतु रुपये दिए इसमे कुछ के काम हुए तो दर्जनों लोगों के नही इससे प्रताड़ित होकर कैपरी कंपनी लिमिटेड में लोगों ने पता किया तो उनके उच्च प्रबन्धन ने जानकारी दी कि कार्तिक शर्मा की शिकायत आने पर उसे नोकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।तब रु देने वालों के होश उड़ गए,आवेदक अब बरघाट पुलिस की शरण मे हैं।
लगभग 25 लाख की ठगी
बताया जाता है कि इस क्षेत्र में उक्त युवक द्वारा लोगों से करोड़ों के लोन के नाम पर लगभग 25 लाख रुपयों की ठगी की चर्चा सोशल मीडिया में व्याप्त है।
इनका कहना है
शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी,वैसे कुछ लोगों ने आवेदन जरूर दिया है,जांच पर ही स्पष्ट हो पायेगा।