प्रशासन नतमस्तक, बंटी जैन के हौसले बुलंद 11 केवी विद्युत करेंट मामला थमने का नही ले रहा नाम
प्रशासन नतमस्तक, बंटी जैन के हौसले बुलंद
11 केवी विद्युत करेंट मामला थमने का नही ले रहा नाम
घंसौर पृथ्वी टाइम्स।
जिला प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार काबिज है लेकिन ताज़्जुब इस बात का है कि एक अदने से कांग्रेसी नेता ने अपने आका कांग्रेस विधायक लखनादौन की मजबूत पकड़ को साबित कर दिया कि छुटभैये और बड़भेये भाजपाई नेता भी बंटी जैन का कुछ नही बिगाड़ सकते एक तरफ मकान के ठीक ऊपर लगभग 5 फिट नीचे अब तक के इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य में 11 के वी के विद्युत तार की करेंट की चपेट में आ चुके हैं व बाल बाल बमुश्किल अपनी जान उपचार से बचाये हैं बावजूद इसके सारे उल्टे काम इस क्षेत्र में करने वाले बबली एवं बंटी का ख़ौफ़ अभी भी बरकरार है।
सिवनी। बता दें बीते विगत 15 दिन पहले घँसौर के छितापर में इस हृदयविदारक घटना को बीत चुके हैं लेकिन सारा प्रशासन दोषी को बचाने में जुट गया है,जबकि विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री ने 4 लोगों को उक्त घटना पर नोटिस जारी कर दिए हैं पर कार्यवाही आज दिनांक तक शून्य है।
अनुबन्ध समाप्त फिर भी चल रही बैंक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही भारतीय स्टेट बैंक का अनुबंध समाप्त हो गया था परंतु इतनी अव्यवस्थाओं के बाद भी सारी अनमिताओं के बीच पुनः अखिलेश जैन बंटी के साथ कैसे हो गया 5 साल के लिए अनुबंध।
घंसौर की स्टेट बैंक किस बेस पर ग्राम पंचायत छीतापार में हो रही है संचालित
जबकि पूर्व में प्रॉपर घंसौर के काफी लोगों ने स्टेट बैंक के लिए आवेदन भी किया था उसके बाद भी सारी सीमाओं को तोड़कर स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा पुनः 5 साल के लिए अनुबंध कर और उसी स्थान पर बैंक संचालित की जा रही है
सूत्रों की माने तो जिस जगह में स्टेट बैंक संचालित हो रही है उसका डायवर्सन भी नहीं हुआ है
वही जिस स्थान पर बैंक संचालक हो रही है वह नेशनल हाईवे मंडला लखनादौन पर है जहां पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन रहता है और हमेशा बैंक के हितग्राहियों को खतरा बना रहता है