आईपीएस स्कूल प्रबंधन की मनमानी उजागर
आईपीएस स्कूल प्रबंधन की मनमानी
विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित
स्कूल प्रबंधन के रवैया से पालकों में आक्रोश
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 16 सितंबर 22। लूघरवाडा सिवनी में स्थित आईपीएस स्कूल प्रबंधन की मनमानी के चलते छात्र-छात्राओं को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे पालक बेहद आक्रोशित है।
जिला मुख्यालय से 30-40 किलोमीटर दूर से स्कूल बस में सफर कर सुबह सुबह स्कूल पहुंच रहे छात्र- छात्राओं को 1- 2 मिनट लेट होने पर गेट से अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता दिन भर बाहर खड़े रखा जाता है जानकारी लगने पर पालक बेहद आक्रोशित हैं।
पालकों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है उनके बच्चों के साथ ऐसी प्रताड़ना लगातार स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही है एक पालक द्वारा बताया गया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उनकी बच्चियों से ग्राउंड सफाई भी पूर्व में कराई गई थी जिससे बच्चियां काफी परेशान हुई थी और इसकी जानकारी बच्चों द्वारा पलकों को दी गई थी। लगातार मनमानी और बेवजह बच्चों को प्रताड़ित करने से बच्चों के साथ साथ पालक बेहद परेशान और आक्रोशित है।