पीड़ितों की आवाज बन रहा पृथ्वी टाइम्स,अफरोज अंसारी पर मामला दर्ज
अफरोज अंसारी पर एससीएसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध
अपंग दलित महिला से मारपीट का मामला
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 26 अगस्त 22
सिवनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों हरिजन एवं आदिवासियों पर बढ़ रहे लगातार अपराधों ने नाक में दम कर दिया है, कभी महिलाओं से छेड़छाड़, कभी मारपीट,तो कभी दुष्कर्म इन सब घटनाओं के कारित होने के बाद भी आरोपियों के मन से पुलिस का भय खत्म नही हो रहा है वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी इन घटनाओं का मुख्य कारण माना जा सकता है बहरहाल पृथ्वी टाइम्स पर खबर प्रकाशन के बाद लखनादौन थाने में आरोपी के विरुद्ध हरिजन आदिवासी अत्याचार उत्पीड़न व मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया जाकर आरोपी की तलाश जारी है।
सिवनी पृथ्वी टाइम्स 24 अगस्त 22
एक अपंग दलित महिला ने अपने कुछ परिजनों के साथ एससी एसटी थाने पहुंचकर शिकायत की कि वह लखनादौन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में निवास करती है जिसे गांव के ही एक दबंग अफरोज अंसारी ने बुरी तरह पीटा जिससे उक्त महिला के चेहरे व पाँव हाथ मे चोटें आईं,जिसका स्वास्थ्य परीक्षण एससीएसटी थाने के माध्यम से जिला चिकित्सालय में कराया गया है किंतु अभी तक आरोपी के विरुद्ध कोई मामला पंजीबद्ध नही किया गया है।
*मामले पर गम्भीरता से कार्यवाही के आदेश दिए पुलिस अधीक्षक ने*
शिकायत में अपँग हरिजन महिला ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की घटना को अफरोज खान ने अंजाम दिया उसके तुरंत बाद ही पीड़िता रिपोर्ट दर्ज करने लखनादौन थाने पहुंची किन्तु वहां उपस्थित मुंशी ने महिला को डांट फटकार देकर चलता कर दिया था इतना सुन जिले के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने तत्काल लखनादौन थाने के निरीक्षक मनोज गुप्ता को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात कही,वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके मरावी ने भी दुरभाष पर निरीक्षक मनोज गुप्ता को कहा गया कि मामला महिला से जुड़ा है और उसे चोट भी आई है।
आज दिनांक 25 अगस्त को एस पी के आदेश पर पीड़ित दलित महिला लखनादौन थाने पहुंची,चोट के निशानों को देख
लखनादौन पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर एमएलसी करवाई ।
*एससीएसटी एक्ट भी लगा अफरोज खान*
अस्पताल में महिला की एमएलसी के पश्चात लखनादौन थाने में दबंग आरोपी अफरोज खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0332 के तहत भादस 1860 की धारा 294,323,506 एवं अनुसूचित जाति जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 संशोधन 2015 3(1)(द)3(1)(ध)3(2)(va) के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।