ग्रंथों की कसम के बाद ईमानदारी से चलना चाहिए नगर पालिका परिषद-बाबा पांडेय
पवित्र ग्रंथों की कसमों के बाद ईमानदारी से चलना चाहिए नगर पालिका परिषद : बाबा पाण्डेय
सिवनी(पृथ्वी टाइम्स)14 अगस्त । नगर विकास के लिए परिषद अगर काम करती है तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को करना चाहिए सहयोग : बाबा पाण्डेय
सिवनी। नगर पालिका परिषद के गठन के उपरांत सोशल मीडिया पर अनेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में दर्शाया जा रहा है कि पवित्र रामचरित मानस, रामायण, गीता, कुरान आदि की कसमें खाकर नगर पालिका परिषद में नगर सरकार का गठन करने की कवायद की गई है। इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि नगर सरकार आने वाले समय में पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी।
उक्ताशय की बात अकबर वार्ड की पार्षद श्रीमति मालती पाण्डेय के पुत्र एवं भाजपा नेता अजय बाबा पाण्डेय के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कही गई है। अजय बाबा पाण्डेय ने आगे कहा कि नगर सरकार से नागरिकों को सदा से ही उम्मीदें रहीं हैं। नागरिकों को कम से कम पीने के लिए साफ पानी मिल जाए, चलने के लिए मोटरेबल सड़कें मिलें, सड़कें अतिक्रमण मुक्त हों, साफ सफाई की बेहतर व्यवस्थाएं हों, इस तरह के प्रयास नगर सरकार को करना चाहिए।
बाबा पाण्डेय ने आगे कहा कि शहर की सड़कों पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए शहर में नागपुर रोड एवं छिंदवाड़ा रोड से लूघरवाड़ा के आगे तक कम से कम दो मेजर रोड का निर्माण कराया जाना चाहिए, इसका प्रस्ताव भी नगर पालिका के पास पूर्व में रहा है।
भाजपा नेता अजय बाबा पाण्डेय ने आगे कहा कि नगर सरकार को चाहिए कि वह सिवनी में योग्य कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्रियों के रिक्त पदों पर पदस्थापना के प्रयास करे और जो अधिकारी कामचोरी कर रहे हों उनके तबादलों की सिफारिश भी की जाए।
उन्होंने कहा कि नवीन जलावर्धन योजना में अधिकारियों के द्वारा मनमानी की गई है। इसके लिए जिन भी अधिकारियों के द्वारा नवीन जलावर्धन योजना के काम का भुगतान किया गया है, उनकी वेतन वृद्धियां रोकी जाकर इसके नुकसान को उनसे वसूली किया जाना चाहिए, क्योंकि करोड़ों रूपए फूंकने के बाद भी नागरिकों को न तो साफ पानी मिल पा रहा है और न ही निविदा की शर्तों के अनुसार बिना मोटर लगाए 06 मीटर पानी चढ़ पा रहा है।
अजय बाबा पाण्डेय ने कहा कि नगर सरकार के गठन के साथ जिस तरह के वीडियोज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, उनके अनुसार पवित्र ग्रंथों की शपथ ली जाकर अगर पूरी ईमानदारी के साथ नगर सरकार चलती है और नगर विकास का काम होता है तो सभी को दलगत राजनीति से उपर उठकर नगर सरकार का साथ देना चाहिए।