अंग्रेजों के जमाने का पुल हुआ तिरंगामय
नवनिर्वाचित पार्षद विशाल और साथियों की पहल
अंग्रेजों के जमाने का पुल हुआ तिरंगामय
अश्वनी मिश्रा
छपारा पृथ्वी टाइम्स 12 अगस्त 22 – नगर के ब्रिटिश कालीन पुल की रेलिंग पर हनुमान वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद विशाल और उनके साथियों ने स्वयं के खर्च पर एक ही रात में तिरंगा झंडो से सजा कर आकर्षक बना दिया हैं। इस पुल में लगे 200 से अधिक झंडो के वीडियो और फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर चलाया जा रहा हैं। छपारा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 हनुमान वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद विशाल ठाकुर और उनके साथियों ने इस अभियान में कुछ नया करने की सोच रखते हुए जोश और जज्बे के साथ स्वयं के खर्च पर एक ही रात में अथक मेहनत करते हुए ब्रिटिश कालीन पुल पर लगी रेलिंग में 200 से अधिक तिरंगा झंडो को लगाकर आकर्षक बना दिया हैं। बता दें कि लगभग 500 मीटर के इस पुल के दोनों ओर 200 से अधिक लगे राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस पुल पर लगे तिरंगा झंडो के साथ सैकड़ों लोग सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं। लोगों ने नवनिर्वाचित पार्षद विशाल ठाकुर और उनके साथियों की इस अनोखी पहल की सराहना करते उन्हें हार्दिक आभार और साधुवाद प्रेषित किया हैं।