उगली क्षेत्र में आज बारिश से किसानों के चेहरे खिले
उगली क्षेत्र में आज बारिश से किसानों के चेहरे खिले
मोहित अहिरवार उगली
उगली (पृथ्वी टाइम्स) 5 जुलाई 22
लगभग एक सप्ताह बाद बारिश फिर से शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल उठे है उप तहसील उगली क्षेत्र धान का कटोरा के रूप के प्रसिद्ध है यहां धान प्रमुख फसल होती है जिसके लिए छोटे बड़े हर किसान इस मौसम मे इंद्र देवता पर निर्भर रहते है इस वर्ष समय समय पर बारिश होती रही है जिससे रोपा और परहा समय से लग चुका है पर अभी पिछले एक सप्ताह से इंद्र देवता के रूठने से किसानो को चिंता होने लगी थी लेकिन आज से मौसम ने फिर करवट ली और बारिश हुई मौसम वैज्ञानिकों का मानना है की दूसरे चरण की बारिश का मौसम सात से दस दिन तक बना रहेगा हालांकि धान के लिए पर्याप्त पानी इस वर्ष किसानों को उपलब्ध हो जाएगा लेकिन अगर जरूरत पडी तो रुमाल जलाशय का पानी आख़िरी छोर तक पहुचने के लिए नहरों की मरम्मत जरूरी है साथ ही बरसात के पहले नहर सुधार कार्य और साफ सफाई होनी थी पर संबधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे रुमाल जलाशय से पानी निकासी के बाद सैकड़ों जगह व्यर्थ बहता नजर आता है संबधित विभाग को किसानों को आने वाले समय मे जरूरत पड़ने पर पानी के उपयोग को सुगम बनाने के लिए जनप्रतिनिधि को ध्यान देना चाहिए