धूमा पुलिस पर पीड़ितों ने लगाया आरोप,की एस पी से शिकायत

पैसों के लेनदेन को लेकर चली गोलियाँगोली लगने से घायल पुहुचे एसपी कार्यलय
पीड़ित पक्ष ने की गिरफ्तारी की माँग
घटना के वाद से क्षेत्र में रोष व्याप्त

सिवनी पृथ्वी टाइम्स 4 अगस्त 22
धूमा थाना अंतर्गत ग्राम बंधा निवासी मनीराम धुर्वे उम्र 21 वर्ष जो कि गोटेगांव निवासी हरि पटैल के खेत में काम करता था काम के दौरान मैंने हरि पटेल से
5000 रूपये बतौर एडवांस लिया था किसी कारण से काम छोड़कर गांव वापस आ गया था, आज रात्रि लगभग 10 बजे की दरमिनी रात मोटर साइकिल से आये जित्तू पटेल के बुलाने पर मिलने पहुँचा तो जित्तू पटैल के साथ उसका भाई हरि पटैल भी था जित्तू के साथ सल्लु मामा सहित अन्य दो लोग भी शामिल थे के द्वारा माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच, गौंड 5000 /-के एवज में 50,000/- रूपये देना पड़ेगा नहीं तो तुझे जान से खत्म कर देंगे, मैंने बोला जित्तू भैया मैं गरीब आदमी हूँ इतना पैसा कहा से दूँगा, इसी बात पर से जित्तू पटैल नाराज हो गया और मुझे माँ बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगा और लात मुक्को से मारना चालू कर दिया, मुझे हरि पटेल और सल्लू पटेल ने भी लात मुक्को से मारपीट की, इतने में जित्तू पटैल ने कट्टा निकाल लिया और हवा में दो बार गोली चलाया मैं डर गया मैंने डर के कारण कट्टा पकड लिया और उपर आसमान की ओर कर दिया छीना झपटी में तीसरी गोली जित्तू पटैल के द्वारा गोली चला दी जो कि मेरे दाहिने हाथ के अंगूठे और अंगुली के बीच में गोली लगी जिससे मेरी हथेली से गोली आरपार हो गई। उक्त घटना स्थल पर गांव के ही रामेश्वर यहके नागनदेवरी से बंधा अपने घर जा रहा था उसी समय रामेश्वर यहके ने दोनो पक्षों के मध्य बीच-बचाव करा रहा था तभी अनोवदकगणो द्वारा मुझे रामश्वर यहके को भी मारपीट तथा गंदी-गंदी गाली गालौच करने लगे तथा रामेश्वर यहके के पैर में लकड़ी के डंडे से मारा जिससे रामेश्वर यहके को गंभीर चोटे आई। चोटिल रामेश्वर यहके ने 100 नंबर में फोन लगाया मौके पर पुलिस आ गई, पुलिस के साथ मैं और रामेश्वर यहके लखनादौन अस्पताल गए. ईलाज के बाद रामेश्वर यहके के साथ थाना रिपोर्ट करने आया तथा थाना धूमा में एफ. आई. आर. अनावेदकगणों के विरूद्ध कराई, जिसकी छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न है। उक्त कारित घटना के साक्ष्य के रूप में कारतूस का खोखा, मोबाईल फोटो तथा वीडिया आवेदक के पास उपलब्ध है।

*पीड़ित परिवार ने लगाये गंभीर आरोप*उक्त परिवार का कहना है कि धूमा थाना प्रभारी ने एफ0आई0आर0 में जो धाराऐं लगाई गई है वह सभी धाराऐं ममूली घटना की है जबकि आरोपी बंदूक लेकर निश्चय रूप से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से आये थे जबकि आवेदक के साथ जो घटना घटित हुई वह किसी गंभीर आपराध से कम नही जहाँ धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल आखिर क्यों आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैंजबकि उनकी तुरंत गरफ्तारी होनी चाहिये थी
*पीड़ित व्यक्ति ने रखी जांच की मांग*
मामले केआज पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यलय सिवनी पुहुचकर उक्त अबैध हतियार रखने रखने व प्राणघातक घटना को आजम देने वाले आरोपियों की गरफ्तारी की मांग की है बही मामले की सूक्ष्मता से जॉच करते हुए पुलिस टीम गठित कर उक्त मामले की जाँच की जावेगी तथा आरोपियों के विरूद्ध गंभीर मामला दर्ज करते हुए प्रकरण पर धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल को उक्त पाँच हरि पटेल, जित्तू पटेल, सल्लु मामा सहित अन्य दो को आरोपियों की गरफ्तारी के लिए निर्देशित करने की माँग की है
बताया जाता हैं कि अगर धूमा पुलिस घटना के समय ही प्रयास करती तो आरोपी पुलिस हिरासत में होते जबकि जन चर्चाये व्याप्त है कि पुलिस को दारू की खाली बोतल मिली तो आखिर गोली के खोखे तक क्यो नही पुहुचपाई पुलिस जो कि पीड़ित परिवार के द्वारा ग्राम कोटवार के माध्यम से प्राप्त किया गया कही न कही धूमा पुलिस की न कामी सावित करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203