6 माह तक जेल की हवा खाने के बाद बहाल हुआ शिक्षक सूरज तंतुवाय

6 माह तक जेल की हवा खाने के बाद बहाल हुआ शिक्षक सूरज तंतुवाय

धारा 363,366,376(च)(झ) आईपीसी के तहत अपराध हुआ था पंजीबद्ध

सिवनी। पृथ्वी टाइम्स। 2 अगस्त 22
सिवनी जिले के आदिवासी विकासखण्ड कुरई के शासकीय हाई स्कूल रजोला में सत्र 2014 में पदस्थ शिक्षक सूरज तंतुवाय का प्रकरण काफी सुर्खियां बटोर चुका है वहीं लगातार 6 माह तक जेल की हवा खाने के बाद उक्त शिक्षक की बहाली मातहत कर्मचारियों के गले नही उतर रही है बताया जाता है कि उक्त गणित विभाग के शिक्षक ने क्या गोटी फिट की जिससे उसकी बहाली हो गई बहाली किस आदेश के तहत हुई है यह तो जांच का विषय है साथ ही जिस सहायक आयुक्त ने उन्हें बहाल किया है उन्होंने जरूर कोई न्यायालय का आदेश अपने संज्ञान में लिया होगा,बता दें कि रंगीन मिजाज शिक्षक सूरज तंतुवाय को दिनांक 3 मई 2015 को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया था जहां से जमानत नामंजूर होने पर उन्हें जेल पहुंचा दिया गया था,6 माह सजा काटने के बाद माननीय हाई कोर्ट ने आरोपी शिक्षक की जमानत याचिका मंजूर की और वे रिहा हो गए,इसके बाद पुन: उसी पद पर उनकी आदिवासी विकास विभाग से बहाली भी हो गई इस प्रकरण में सूत्रों ने हमें बताया कि ऊपर से लेकर नीचे तक शिक्षक को बहाली के लिए अधिकारियों ने गांधी छाप की खनक को खूब इस्तेमाल किया,तब जाकर ये बहाल हुये जबकि हमे यह भी आता चला है कि जब से श्री तंतुवाय ने अपना पदभार सम्हाला है तभी से आज तक दर्जनों शिकायतें पर उच्चाधिकारियों ने उन्हें नोटिश भेजा है पर जब आदमी के मन से डर ही खत्म हो जाए तो कोई क्या कर सकता है … क्या है पूरा मामला पड़ताल जारी है जल्द बताएंगे हम पृथ्वी टाइम्स पर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सूचना अधिकार अधिनियम की एनआरएलएम उड़ा रहा धज्जियां डीपीएम नही मानते जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एक साल से अधिक समय बीता लेकिन जानकारी अप्राप्त     |     न्यू जय अंबे सिक्युरिटी द्वारा विशाल देवी जागरण आज     |     सीएम हेल्पलाइन का सच-दुरुपयोग करने वाले कई शिकायत कर्ताओं के नाम पृथ्वी टाइम्स करेगा उजागर सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बना रुपये कमाने का जरिया-लोग शिकायत को बंद करने करते हैं रुपयों की मांग ग्राम पंचायतों में दर्जनों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पैसों की मांग करते हैं शिकायतकर्ता सरपंच और सचिव ऐसे लोगों की जिला कलेक्टर से करें शिकायत     |     शादी के बहाने मेकअप आर्टिस्ट से बलात्कार मारपीट करके गहने भी छीने सिवनी के अपराधी वीर होम्स लूघरवाड़ा के पंकज बघेल पर मामला दर्ज     |     खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर     |     आज होगा बरघाट में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह     |     जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एनआरएलएम के अम्बरीश सोनगोत्रा किसकी सह पर आचार संहिता में भी लगातार मुख्यालय छोड़ रहे अम्बरीश सोनगोत्रा     |     विहिप के प्रांत प्रमुख से मिले भाजपा नेता मंजूरुल हसन     |     अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सिवनी पीएचई के कार्यपालन यंत्री का पदभार ग्रहण किया     |     गणवेश घोटाला उजागर होने के बाद 117 समूहों की अध्यक्ष/सचिव का बुलावा आज जिपं सीईओ ने आज सभी विकासखंड के बीएम को भी उपस्थित होने के दिये आदेश     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425843203