सहायक आपूर्ति अधिकारी ने छापामार कार्यवाही कर रंगेहाथों पकड़ा डीलर को
सहायक आपूर्ति अधिकारी ने छापामार कार्यवाही कर रंगेहाथों पकड़ा डीलर को
परेश के राय
बालाघाट(पृथ्वीटाइम्स)
आज दिनांक 28/07/2022 को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील किरार द्वारा दैनिक पृथ्वीटाइम्स के बालाघाट जिला प्रतिनिधि परेश कु. राय की सूचना के आधार पर उचित मूल्य दुकान नैतरा की जाँच की गयी । जाँच मे POS मशीन के ऑनलाइन स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने पर सर्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू 7.88 क्विंटल कम , चावल – 1 क्विंटल अधिक , पाया गया एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत मूंग का स्टॉक POS मशीन मे जीरो पाया गया परन्तु सूचना के आधार पर उचित मूल्य दुकान नैतरा के विक्रेता एकेश्वर नागपुरे का घर चेक करने पर 21 किलो मूंग सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बोरी मे रखी पायी गयी । मौक़े पर उक्त मूंग को जप्त कर ग्राम पंचायत सचिव नैतरा श्री पवन लिल्हारे को सुपुर्दगी मे दी गयी । विक्रेता एकेश्वर नागपुरे द्वारा की गयी अनियमितता पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।