अपने राजनैतिक पद का दुरूपयोग कर रहे वैभव पटले उर्फ वैभव पंवार-रंजीत वासनिक
अपने राजनैतिक पद का दुरूपयोग कर रहे वैभव पटले उर्फ वैभव पंवार-रंजीत वासनिक
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हैं पटले
सिवनी (पृथ्वी टाइम्स) 28 जुलाई 22
आज सिवनी के नटराज होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर परिषद बरघाट के पूर्व अध्यक्ष व बरघाट विकास मोर्चा के संयोजक रंजीत वासनिक ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पटले उर्फ वैभव पंवार पर खूब बरसे श्री वासनिक ने कहा कि मेरे विजयी पार्षदों पर दबाव बनाना मेरे स्वयं के ऊपर हाई कोर्ट स्थगन के बाद भी पुलिस पर दबाव बनाकर मुझे परेशान करना यही राजनीति श्री पटले द्वारा की जा रही है जिससे न केवल मैं और मेरे विजयी पार्षद बल्कि बरघाट की जनता भी परेशान है।उक्त बातें आज प्रेस को बताते हुए रंजीत वासनिक ने कही ।
वैभव पटले हैं,वैभव पंवार
जी हाँ आप सुधि पाठकों व मध्यप्रदेश के लोगों को जरूर ताज़्ज़ुब होगा कि समस्त कागजों में वैभव का नाम वैभव पटले है फिर वे किस कारण वैभव पंवार लिखते हैं यह तो समझ से परे है किंतु हाँ यह सच जानकर आज मीडियाकर्मियों में भी काफी चर्चा का दौर रहा कि आखिर वैभव पटले उर्फ वैभव पंवार !
बरघाट के लोग पहुंचे थे दमोह
प्रेसवार्ता में आगे रंजीत वासनिक ने कहा कि भाजपा से बरघाट विकास मोर्चा में शामिल हुए मेरे वार्ड क्रमांक 11 से विजयी प्रत्याशी श्रीमती साक्षी ढालसिंह बिसेन सपत्निक चुनाव विजयी होने के पश्चात बीते दिनों तीर्थ दर्शन हेतु जिला दमोह गए थे जहां बरघाट से राजा खान,शबनम खान एवम नगर पंचायत बरघाट के पूर्व अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी के परिवार से भी कुछ लोग दमोह स्थित उक्त होटल में जा पहुंचे जहां श्रीमती साक्षी ढालसिंह बिसेन रुके हुए थे,उक्त पहुंचे लोगों ने मेरे पार्षद को वहां से अन्यत्र चलने हेतु भारी दबाव बनाया व धमकाया फिर भी बात नही बनी तब वे जोर जबरदस्ती पर उतर आए तब श्रीमती साक्षी द्वारा अपने पति और दमोह निवासी 1 व्यक्ति के साथ बरघाट निवासी संजय गुप्ता समेत कोतवाली थाना अपनी शिकायत लेकर पहुंचे,पुलिस ने 4 घण्टे बैठाए रखा पर प्रताडितों का आवेदन तक स्वीकार नही किया, तब कुछ मीडिया कर्मियों ने इस घटना का कवरेज कर अखबारो में प्रकाशित किया।
ग्राम पंचायत मेहरा पिपरिया के अपराधिक परिवारों से ताल्लुक है वैभव पटले उर्फ वैभव पंवार का
जी हाँ आगामी अंको में हम आप सुधि पाठकों को बताएंगे कि वैभव पटले का सीधा पारिवारिक रिश्ता बरघाट क्षेत्र के ग्राम मेहरा पिपरिया के अपराधिक घरानों से है और हां बीते वर्ष पटले परिवार की इस घटना ने अखबरों में भी खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं आरोपी आज तक जेल में हैं यही कारण हो सकता है कि श्री पटले ??