दैनिक पृथ्वी टाइम्स की खबर काम आई,मिली सौगात
दैनिक पृथ्वी टाइम्स की खबर का असर
अंततः खबर प्रकाशन के बाद,लालबर्रा क्षेत्र
को मिल ही गई बीएलएस एंबुलेंस की सौगात
दीपक मेश्राम /मतीन रजा..
लालबर्रा(पृथ्वी टाइम्स) क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है, क्योकि लालबर्रा मुख्यालय में लगभग तीन माह बाद अत्याधुनिक उपकरण से लैस एक बीएलएस यानी बैसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात अंततः ख़बर प्रकाशन बाद मिल गई है। अब गंभीर मरीजों की बीएलएस के इंतजार में जिंदगी दांव पर नहीं लगेगी, बल्कि कॉल करते हुए उन्हें हायर सेंटर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सेवा आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
विदित हो, कि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा संजीवनी 108 एंबुलेंस की सेवाऐं प्रारंभ की है, ताकि मरीजों व पीड़ितों का समय रहते उपचार हो सके। लेकिन अंडर पैमेंट व क्रिमनल रिकार्ड के कारण यह सुविधा लगभग तीन माह से लालबर्रा मुख्यालय में पूरी तरह ठप पड़ी हुई थी, जिसे प्रमुख्यता से संज्ञान में लेते हुए प्रेस प्रतिनिधि मतीन रजा द्वारा समाचार का प्रकाशन कर व्यक्तिगत रूप से संजीवनी 108 डी.एम. दीपक सरिया बालाघाट एवं जी.एम. अंकुश जबलपुर से चर्चा कर एम्बुलेंस प्रदान करने का आग्रह किया था, जिसे प्रमुख्यता से लेते हुए दोनो पदाधिकारीयों ने लालबर्रा थाना क्षेत्र के लिए नई बीएलएस एम्बुलेंस 108 वाहन उपलब्ध करवाया। वाहन मिलने के बाद क्षेत्रियजनों ने एक बार फिर शासन-प्रशासन व मीडिया का आभार जताया है।
*चौथे स्तंभ की देन क्षेत्र में बीएलएस एम्बुलेंस 108 वाहन*
उल्लेखनीय हो कि लालबर्रा विकासखण्ड में वर्ष 2013 से आई ओमनी 108 एम्बुलेंस अधिक दौड़ने के कारण स्वयं बीमार हो चली थी। जिसे लेकर संवाददाता मतीन रजा द्वारा सर्वप्रथम अखबार के माध्यम से समाचार प्रकाशन कर व्यक्तिगत रूप से संजीवनी 108 जोन अधिकारी महमूद खान से चर्चा कर नई एम्बुलेंस प्रदान करने का आग्रह किया था, जिसे प्रमुख्यता से लेते हुए श्री खान ने पुरानी ओमनी वाहन की जगह लालबर्रा थाना क्षेत्र के लिए नई बैसिक लाईफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस 108 वाहन अप्रैल वर्ष 2019 में उपलब्ध करवाया था। जिसे तत्कालिन थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा 108 वाहन चालक शुभम व रामलाल को चाबी भेंट कर वाहन का शुभारंभ किया था, लेकिन अंडर पैमेंट व क्रिमीनल रिकार्ड के चलते विगत तीन माह से वाहन के पहिऐ थमें हुए थे, जिसे किसी भी राजनैतिक नेताओं ने प्रारंभ करने की कोई पहल नही की ब्लकि प्रेस प्रतिनिधि मतीन रजा द्वारा इसे सुचारू रूप से प्रारंभ करने का निवेदन किया गया तब जाकर क्षेत्रियजनो को यह सुविधा उपलब्ध हो पाई है। जिसका श्रेय भी चौथे स्तंभ को जाता है।।