पुलिया संग बह गई सड़क,मुख्यालय से टूटा संपर्क
पुलिया संग बह गई सड़क,मुख्यालय से टूटा संपर्क
मामला-लालबर्रा अंतर्गत ग्राम मुरलीखाम-पंढरापानी पहुंच मार्ग
दीपक मेश्राम /मतीन रजा…..
लालबर्रा (पृथ्वी टाइम्स) जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर वनांचलों तक पहुंच आसान बनाने एवं गांवों को शहर से जोड़ने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की गई, जिसके तहत लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत अनेको पक्की सड़कों का निर्माण किया गया वही चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने मुंह मिट्ठू मियां बनकर विकास का ढिन्ढोरा पीटा जाता है, कि हमारी सरकार व हमारे द्वारा इतने विकास कार्य करवाये गये। ऐसे जनप्रतिनिधियो को क्षेत्र के विकास की इतनी चिंता है, तो वे ऐसी खस्ताहाल सडक, पुल-पुलिया के गुणवत्ताहीन कार्यो की सुध क्यो नही लेते बहरहाल इस तरह के विकासी वादे आज भी जमीनी स्तर पर शून्य नजर आ रहे है। जिसका ताजा उदाहरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित मुरनीखाम-पंढरापानी पंहुच मार्ग को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है, कार्य कितना गुणवत्ता पूर्वक किया गया है, क्योकि इस मार्ग की सड़क ही नही अपितु पुलिया भी पहली बरसात में बह गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।
*वाहवाही लुटने से बाज नही आ रहे विभागीय अधिकारी*
उल्लेखनीय हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व 5 जुलाई को हुई बरसात के तुरंत पश्चात पुलिया का मरम्मत कार्य कर शासकीय अधिकारीयों एवं संबंधित विभाग द्वारा जनसंपर्क कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वाहवाही लुटने का अथक प्रयास किया गया किंतु थुक पॉलिश के चलते दो घंटे बाद ही पुलिया बह गई, जिसके बाद किसी भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के कान में जू तक नही रेंगी कि वह सड़क व पुलिया आवागमन लायक है, कि नही, संबंधित विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही के चलते वह पुलिया दिन प्रतिदिन धीरे-धीरे टूटते गई।
विदित हो कि इसी तरह वाहवाही लुटने का मामला स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला जहां लालबर्रा में 108 एम्बुलेंस सेवा ठप होने संबंधी समाचार को गलत ठहराते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रेेसनोट जारी कर क्षेत्रिय जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया कि लालबर्रा क्षेत्र में डायल 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है, और ए.एल.एस. गाड़ी को लालबर्रा थाने में जल्द खड़ी करवाने की बात कही गई थी, किंतु वह सुधिवा लालबर्रा नही अपितु वारासिवनी क्षेत्र में चालू है, और तो और एक माह बीतने को आये लेकिन 108 एंबुलेंस वाहन लालबर्रा में अब तक नही पहंुचा।
*इनका कहना है-*
ग्राम नगपुरा निवासी राहुल दमाहे ने बताया कि चुनाव के पहले पुलिया क्षतिग्रस्त्र हुई थी, तब तत्काल बोरी-बंधान किया गया था, लेकिन दो-तीन घंटे बाद ही वह बह गई, तब आगे वाले किसान उनके खेत से आना-जाना करते थे, लेकिन खेत में धान-रोपाई हो जाने से वे नाला पार कर आना-जाना कर रहे है, वही दो एवं चार पहिया वाहन बघोली-रानीकुठार से आ-जा रहे है। हमारी मांग है, कि जनहित में इसे जल्द से जल्द सुधारा जाये।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह सड़क एवं पुलिया अन्य कंपनी द्वारा बनाई गई है, चुंकि हमें सिर्फ मेंटेनेंश कार्य मिला है, क्षतिग्रस्त्र पुलिया एवं सड़क को जल्द आवागमन लायक बना दिया जायेगा।
फारूख शेख,
संचालक मेसर्स के.जी.एन. स्टोन क्रेशर