भाजपा के दिग्गज नेताओं की फौज ने अपने ही वार्ड से नहीं जीता पाए प्रत्याशी
भाजपा के दिग्गज नेताओं की फौज ने अपने ही वार्ड से नहीं जीता पाए प्रत्याशी
दूसरों को जिताने के चक्कर में अपने ही वार्ड से हारे भाजपा के दिग्गज
छपारा (पृथ्वी टाइम्स)- नगर परिषद के 15 वार्डों के चुनाव में सबसे अहम और अध्यक्ष पद के दावेदार माने जाने वाले वार्ड क्रमांक 13 भगत सिंह वार्ड से भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने दूसरों को जिताने के चक्कर में अपने ही वार्ड प्रत्याशी को नहीं जीता पाए?
उल्लेखनीय है कि छपारा नगर परिषद के चुनाव परिणाम में भाजपा को 7 सीटों पर जीत मिली हैं। लेकिन बहुमत से भाजपा एक अंक दूरी पर भी हैं। बता दें कि वार्ड क्रमांक 13 भगत सिंह वार्ड पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी क्योंकि छपारा नगर परिषद अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी पिछड़ा महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस वार्ड से भाजपा ने कुमारी पलक राधा साहू को अपना प्रत्याशी बनाया था। वही कांग्रेस ने सोनल चंदू श्रीवात्री पर भरोसा जताया था। इस वार्ड से सोनल चंदू श्रीवास्तव ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की हैं। हैरानी की बात यह है कि इसी वार्ड से पूर्व सांसद और पूर्व विधायक नीता पटेरिया के अलावा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नवनीत सिंह ठाकुर तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहिद खान और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चक्रेश सिंह ठाकुर तथा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नीरज पिंकू दुबे सहित सांसद प्रतिनिधि स्वर्णिम साहू जैसे दिग्गज नेता रहते भी हैं और मतदाता भी हैं। नगर परिषद के इस चुनाव में इन दिग्गज नेताओं की फौज ने आखिरकार अपने ही वार्ड से अध्यक्ष पद की दावेदार प्रत्याशी को जिता क्यों नहीं पाए यह बड़ा सवाल हैं? दरअसल इन दिग्गज नेताओं की फौज ने नगर परिषद के चुनाव में दूसरों को जिताने के चक्कर में अपने ही वार्ड से करारी हार का सामना करना पड़ा हैं।