प्रशासन के सामने दिखावा कर रही प्रियंका दुअन्नी उइके -तरुण अड़माचे
प्रशासन के सामने दिखावा कर रही प्रियंका दुअन्नी उइके -तरुण अड़माचे
सच न बताकर पुलिस और प्रशासन को गुमराह किया जा रहा
पृथ्वी टाइम्स सिवनी।।
विगत दिनों से अपनी मांग को लेकर जिला मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठी हैं प्रियंका उइके पिता दुअन्नी उइके का सच जानकर आप हैरान रह जाएंगे,प्रियंका ने सच छिपाकर न केवल मीडिया को बरगलाया है बल्कि झूठी वाहवाही लूटने और महिला होने का फायदा उठाकर पुलिस और प्रशासन को भी गुमराह किया है,जब सच मीडिया के सामने आया तो सभी को हैरानी इस बात की हुई कि प्रियंका उइके लीज वाली जमीन का प्रकरण माननीय न्यायालय अनुविभागीय दंडा
अधिकारी बरघाट में हार जाती हैं फिर खुद ही सिविल शूट माननीय न्यायालय के समक्ष सिवनी में पेश भी करती हैं जो विचाराधीन है,तब भी इन्हें संतुष्टि नही मिलती तो ये आमरण अनशन कर अनर्गल आरोप पुलिस पर मढ़ देती हैं,जबकि यह पूरा मामला राजस्व और माननीय न्यायालय का है।
*क्या है मामला*
हमे मिले दस्तावेजों के अनुसार दिनांक 1 दिसम्बर 2016 को भूस्वामी श्रीमती कमला बाई अपनी छोटी बहिन श्रीमती कौशल्या बाई की बेटी कु प्रियंका दुअन्नी उइके को लीज पर किराये से 50040 रु प्रतिवर्ष प्रतिफल भू भाटक
के रूप में मय दस्तावेज के देती हैं,जो किराये के रूप में होता है,किन्तु प्रियंका सत्र 2019 से किराया भी देना बंद कर देती हैं इतना ही नही मीले प्रमाण के मुताबिक राजस्व बन्धन का भुगतान भी इनके द्वारा नही किया जाता,(जो आज दिनांक तक शेष है)फिर 21 अप्रैल 2021 को कमला बाई की मृत्यु हो जाती है,इसके बाद उक्त जमीन के इकलौते वारिस तरुण अढमाचे के नाम हो जाती है,जिसका खसरा नक्शा और भू पुस्तिका भी तरुण अड़माचे के नाम है,किन्तु जब आदमी की नियत बदल जाये तो कोई क्या कर सकता है,तरुण अपनी माँ की मृत्यु के पश्चात जब अपनी जमीन का किराया प्रियंका से मांगता है तो वे उन्हें धमकी देती हैं कि आप हैं कौन जिसकी रिपोर्ट तरुण द्वारा थाने समेत पुलिस अधीक्षक तक को की जाती है,……..आगामी अंको में