रानी बिटिया का प्रथम सफल मंचन सम्पन्न
समारोह पूर्वक सम्पन्न प्रथम नाट्य मंचन
सिवनी पृथ्वी टाइम्स।।
बालिकाओं /महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से लैंगिक भेदभाव, नाबालिग बालिका का गुमराह होना,छेड़छाड़, सायबर क्राईम, बालविवाह, घरेलू हिंसा,दहेज प्रताड़ना,नशाखोरी, सम्पत्ति में भेदभाव आदि ज्वलन्त विषयों पर आधारित जागरूकता मूलक नाट्य प्रस्तुत *रानी बिटिया* का प्रथम सफल मंचन
*निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि महिला थाना प्रभारी सिवनी का नवाचार /नाटक रानी बिटिया का सृजन/निर्देशन*
*स्टूडेंट पुलिस केडेटस* द्वारा अनूठी बाल अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन
बाल जागरूकता आधारित *क्विज* /*प्रश्नोत्तरी* का विशेष आयोजन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी ,विशेष अतिथि सुश्री पारुल शर्मा ऑन विभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी एवम स्टेनो खुशबू पारधी के प्रेरक सम्बोधन
डॉ रामप्रकाश चतुर्वेदी लिखित *बाल अपराध-कारण निवारण * पुस्तिकाएँ अतिथियों को स्मृति चिन्ह सहित सप्रेम भेंट आज महिला थाना सिवनी द्वारा महिला अपराध रोकथाम हेतु जागरूकता मूलक नाटक *रानी बिटिया* का जिले भर में प्रदर्शन प्रस्तावित-इसी क्रम में प्रथम नाट्य प्रस्तुति का सफल आयोजन DPC स्कूल सिवनी में-
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर बालिकाओ/महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री एस के मरावी एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारुल शर्मा द्वारा भी जिले के पुलिस अधिकारियों/थानाप्रभारियों को समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है,
इसी क्रम में महिला थाना प्रभारी सिवनी निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि द्वारा विशेष रुचि लेकर नवाचार करते हुए एक अनोखे नाटक *रानी बिटिया* को रचित/निर्देशित किया गया है, जिसमे बालिकाओं /महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से लैंगिक भेदभाव, नाबालिग बालिका का गुमराह होना,छेड़छाड़, सायबर क्राईम, बालविवाह, घरेलू हिंसा,दहेज प्रताड़ना,नशाखोरी, सम्पत्ति में भेदभाव आदि ज्वलन्त विषयों पर अनूठे ढंग से स्टूडेंट पुलिस केडेट्स महात्मा गांधी शासकीय हाइ स्कूल सिवनी के बाल 36 कलाकारों द्वारा अपनी कला प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया गया है, महिलाओं /बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रति सामाजिक जागरूकता की पहल करते हुए नाटक *रानी बिटिया* का आज दिनाँक 19 जुलाई 2022 को स्थानीय डी पी सी विद्यालय/श्रीमती सरस्वती महाविधालय सिवनी के सभागार में प्रथम सफल मंचन आयोजित किया गया,
आयोजन से पूर्व सर्वप्रथम देवी सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण/दीप प्रज्ज्वलन विशेष अतिथि सुश्री पारुल शर्मा द्वारा किया गया, डी पी सी विद्यालय सिवनी के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी ,विशेष अतिथि सुश्री पारुल शर्मा ऑन विभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी एवम स्टेनो खुशबू पारधी एवम महिला थाना प्रभारी प्रदीप वाल्मीकि का पुष्पगुच्छ से स्वागत DPC स्कूल संचालक मंडल प्रमुख सर्वश्री कृष्णकांत चतुर्वेदी, श्रीमती अम्बिका चतुर्वेदी, एवम डॉ रामकुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया ,कार्यक्रम की प्रस्तावना sdop सिवनी सुश्री पारुल शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई .
नाटक *रानी बिटिया* का अनुठा मंचन-
इसके पश्चात नाटक *रानी बिटिया* का अत्यंत मार्मिक,भावभविभोर कर देने वाले नाटक की अनूठी प्रस्तुति हुई जिसमें बालिकाओं /महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से लैंगिक भेदभाव, नाबालिग बालिका का गुमराह होना,छेड़छाड़, सायबर क्राईम, बालविवाह, घरेलू हिंसा,दहेज प्रताड़ना,नशाखोरी, सम्पत्ति में भेदभाव आदि ज्वलन्त विषयों पर अनूठे ढंग से स्टूडेंट पुलिस केडेट्स महात्मा गांधी शासकीय हाइ स्कूल सिवनी के बाल 36 कलाकारों द्वारा अपनी कला प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात महिला थाना प्रभारी सिवनी द्वारा बाल जागरूकता आधारित *क्विज* /*प्रश्नोत्तरी* का विशेष आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले 5 प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथिगण के हस्ते विशेष पुरुष्कार से सम्मानीय भी किया गया
कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी ,विशेष अतिथि सुश्री पारुल शर्मा ऑन विभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी एवम स्टेनो खुशबू पारधी के प्रेरक सम्बोधन दिए गए
बाल अपराध पुस्तिका/स्मृति चिन्ह भेंट-
इसी अवसर पर डॉ रामप्रकाश चतुर्वेदी लिखित *बाल अपराध-कारण निवारण * पुस्तिकाएँ एवम स्मृति चिन्ह मुख्यतिथि एवम विशेष अतिथियों को सप्रेम भेंट किये गए ,कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि महिला थाना प्रभारी सिवनी द्वारा किया गया,इस अवसर पर DPC स्कूल सिवनी के सैकड़ों विद्यार्थियो /स्टाफ ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी.कार्यक्रम समापन बेला पर *आभार प्रदर्शन* DPC स्कूल सिवनी के संचालक श्री कृष्णकांत चतुर्वेदी द्वारा किया गया .