प्रचार प्रसार के समय छपारा भाजपा में मचा बगरोना
प्रचार प्रसार के समय छपारा भाजपा में मचा बगरोना
अब युवा मोर्चा ने की बगावत, 20 से अधिक लोगों ने सौंपा इस्तीफा
छपारा पृथ्वी टाइम्स।।- नगर परिषद चुनाव के कुछ ही दिन बाकी है ऐसे समय में भाजपा संगठन के द्वारा पैराशूट प्रत्याशी और मौकापरस्तों को टिकट देने के मामले में अभी बगावत की आग ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि अब छपारा भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की नव नियुक्ति ने आग में घी डालने का काम किया हैं। इस पूरे मामले से आहत 20 से अधिक युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा छपारा भाजपा मंडल अध्यक्ष को सौंप दिया हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा संगठन के द्वारा छपारा नगर परिषद के 15 वार्डों में जिस तरह से अधिकृत प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने और नामांकन जमा करने के अंतिम दिन और एन वक्त पर प्रत्याशियों को बदले जाने सहित पैराशूट और मौकापरस्तों को प्रत्याशी बनाए जाने के मामले में जमीनी स्तर और संगठन के कई वर्षों से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करते हुए निर्दलीय प्रत्याशीयों के रूप में अपना अपना नामांकन जमा कराते हुए भाजपा के ही खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकते हुए चुनावी दंगल में डटे हुए हैं। इस पूरे मामले में हाल ही में भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा छपारा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित तंतुवाय तथा अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष रामजीत शिववेदी सहित पार्टी से बगावत कर निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
## कैसे समेट पाएंगे बगरोना? ##
बता दें कि छपारा भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष को निष्कासित करने के बाद जिस तरह से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवराज राहंगडाले के द्वारा छपारा भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की रायशुमारी किए बगैर गणेश चौकसे को युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष नियुक्त करने के मामले में छपारा के भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर सोमवार की रात्रि को युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास जमकर संगठन पर उतारी हैं। जिसके बाद मंगलवार को सुबह होते ही छपारा के 20 से अधिक युवा मोर्चा कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपना इस्तीफा लेकर कार्यालय जा पहुंचे जहां उन्होंने छपारा की भाजपा मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। अब इस पूरे मामले में छपारा नगर परिषद के चुनाव में भाजपा संगठन के ही अंदर फूट पड़ने लगी है। वही भाजपा संगठन से जुड़े जिम्मेदारों के द्वारा इस पूरे बगरोना को कैसे समेटा जाए उसे लेकर भी नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। कुल मिलाकर पैराशूट और मौकापरस्तों को प्रत्याशी बनाए जाने से लेकर अब युवा मोर्चा की बगावत छपारा नगर परिषद के चुनाव परिणाम में देखने को मिलेंगे।