समारोह पूर्वक पूर्णिमा रामायण व भजन मण्डल का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न
समारोह पूर्वक पूर्णिमा रामायण व भजन मण्डल का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न
बरघाट पृथ्वी टाइम्स//विगत रात्रि नगर में महामाया परिवार द्वारा आयोजित देवी महापुराण के अवसर पर रात्रि 8बजे से अर्द्ध रात्रि तक मानस मर्मज्ञ पण्डित श्री नर्बदेश्वर प्रसाद पांडे जी द्वारा 1965 से संचालित मण्डल ने भजन व प्रवचन से भक्तों का मन मोह लिया।अपना आहार व व्यवहार से मनुष्य को प्रभु भक्ति करना चाहिए।देर रात्रि तक चले इस भक्ति कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुष भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विशाल भंडारे का प्रसाद भोजन फिर भजन का आनन्द बरसा।
प्रसिद्ध मंच संचालक श्री जुगलकिशोर पांडे ने अपनी विशेष शैली से कार्यक्रम में शमा बांध दिया।जस सम्राट रुद्रकांत ठाकुर,अनिल पाठक,सुरेश व रमेश अवधिया भाइयों के भजन को खूब सराहा गया।सुरेश मिश्र,उत्तम पन्द्रे,जी एल डहाटे, टेकचन्द बनवाले व क्षेत्र पाल की भजन प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
अजय गुप्ता पूर्व कला पथक कलाकार का नृत्य सभी को भाया।
आयोजक श्री बेनी सूर्यवंशी व विजय सूर्यवंशी जी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया।
प महेश दत्त नायक व प सचिदानन्द पांडे ने स्वाति वाचन पूजन किया।
बकोडी,ताखला,नान्दी से भी कलाकारों ने सहभागिता निभाई।
प्रत्येक पूर्णिमा को अब यह रामायण व भजन मण्डल विभिन्न मंदिरों में अपनी सेवा व प्रस्तुति देकर धर्म ध्वज फहराने का संकल्प लिया।जिला पंवार समाज के जिलाध्यक्ष श्री हरक चन्द टेमरे जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।