मॉब लिंचिंग:पीड़ित परिजनों से मिलने सिमरिया ग्राम पहुंचे कमलनाथ
* प्रदेश सरकार पर कमलनाथ ने साधा जमकर निशाना
* परिजनों से मिलकर उचित न्याय दिलाए जाने की कहीं बात
* आदिवासी बचाओ, भाजपा भगाओ अभियान चलाएगी कांग्रेस
* 2 आदिवासियों की पीट-पीटकर हुई थी हत्या
* सीबीआई या न्यायिक जांच करवाने की मांग
सिवनी// जिले के कुरई थाना अंतर्गत सिमरिया गांव में विगत दिवस कुछ संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ मांस की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए 2 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, घटना के बाद उक्त मामले में संलिप्त 13 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भी पहुंचा दिया है वही उक्त मामले में घटना के दूसरे दिन से ही प्रदेश ही नहीं बल्कि देश स्तर की राजनीति में भी सरगर्मियां तेज हो गई प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कई दिक्कत नेता सिवनी की ओर रुख करने लगे एवं परिजनों से मिले, न्याय दिलाए जाने की बात कही गई । वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी उक्त मामले में सिवनी एसपी सहित थाने के समस्त स्टाफ को हटाने के आदेश तक दे दिए गए। आज इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ थी पीड़ित परिजनों से मिलने सिमरिया पहुंचे एवं शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बीते दिवस सिमरिया गांव में हुई माब लिंचिग की घटना के लगभग 25 दिन बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परिजनों से मिलने सिमरिया एवं सागर ग्राम में पहुंचे जहां पीड़ित परिजनों के घर में जाकर उनसे मिलकर उचित न्याय दिलाए जाने की बात कही गई वही सिमरिया ग्राम में ही पत्रकारों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाएं सरकार की सोची-समझी प्लानिंग का हिस्सा है आदिवासी समाज को कैसा बांटा जाए यह एक योजना और इन्होंने अब इसकी शुरुआत कर दी है आगे कमलनाथ ने कहा की बीजेपी सरकार को आदिवासियों का विरोधी बताया। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस एमपी में आदिवासी बचाओ, भाजपा भगाओ अभियान चलाएगी। सिवनी जो में घटना हुई वह निंदनीय है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। कमलनाथ के साथ एमपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, तरुण भनोट, विधायक ओमकार मरकाम समेत सिवनी जिले के तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।