ह्यूमन के समर कैम्प का समापन 31 मई को
ह्यूमन के समर कैम्प का समापन 31 मई को
सिवनी पृथ्वी टाइम्स//आप ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन समाजसेवी संगठन व इसके प्रासंगिक संस्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल व एच् आर इंस्टीट्यूट के हमेशा ही महत्वपूर्ण सहयोगी रहे हैं। आपके सहयोग से संगठन हमेशा ही बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने व उनके सर्वांगीण विकास हेतु विगत 20 वर्षों से सतत प्रयासरत है।
विगत 3 वर्ष में कोविड द्वारा निर्मित परिस्थितियों के कारण बच्चों का विकास बाधित हुआ है। बच्चों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए संगठन द्वारा 6 मई से समर कैम्प का आयोजन स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल में किया गया है, जिसमें योग, ध्यान, प्राणायाम, कराटे, वूशु, सेल्फ डिफेंस, क्रिकेट, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, ढोलक वादन, हारमोनियम वादन, तबला वादन, गिटार वादन, पियानो वादन, नृत्य, गायन का प्रशिक्षण प्रातः 6 से 11 बजे के मध्य योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।
पूर्व की तरह ही हम आपसे मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त करने हेतु आपकी उपस्थिति के आकांक्षी है। अतः आपसे निवेदन है कि प्रातः 6 से 11 बजे के मध्य अपना अमूल्य समय निकालकर समस्त विधाओं में सहभाग करने के साथ ही अपना आशीर्वाद प्रदान करने कष्ट करें।
1. समर कैंप की कक्षाओं के संचालन प्रातः 6 से 11 बजे तक प्रतिदिन गुरुकुल पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है।
2. प्रतिभागियों को 29 मई तक नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
3. समर कैंप का समापन कार्यक्रम 31 मई को पंचशील लॉन, बरघाट में होगा।
हमें विश्वास है प्रतिदिन संचालित समर कैम्प व समापन कार्यक्रम में उपस्थित होकर आप स्टॉफ व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।