यशवंत माहुले जघन्य हत्याकांड,जांच में जुटी पुलिस
यशवंत माहुले जघन्य हत्याकांड
परेश के राय,बालाघाट(पृथ्वीटाइम्स) जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खैरी निवासी फागूलाल मोहारे के पुत्र तेजसिंह का विवाह संस्कार सिकंदरा वारासिवनी निवासी रामचंद नगपुरे की कन्या से 09/05/2022 की रात्रि नियत था । बारात के साथ यशवंत माहुले निवासी कायदी सिकंदरा वारासिवनी परिणय स्थल पर गया हुआ था । जहां शराब के नशे में धुत्त होकर यशवंत ने जरूर कुछ ऐसा कह दिया जो वहां मौजूद लोगों में से कुछ जनों को बहुत ही खल गया । आमतौर पर विवाह सम्मेलन में शराबियों के द्वारा हरकतें की जाती रही हैं लेकिन उपस्थित सभ्रांत जनों द्वारा नशा करने वाले को कार्यक्रम स्थल से हटा दिया जाता रहा है लेकिन यशवंत माहुले की हरकत इतनी नागवार गुजरी कि उसे ना सिर्फ़ विवाह समारोह से हटाया गया बल्कि इतना मारा गया कि यशवंत ने दम तोड़ दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशे में विवाद करने के बाद यशवंत को फिर विवाह स्थल पर नहीं देखा गया । यद्धपि विवाह स्थल में उपस्थित यशवंत के मामा ने दूल्हा दुल्हन स्टेज के समीप घायल अवस्था में तथा लठ्ठ के साथ कुछ युवकों को देखा जिन्हें पहचानने से इंकार किया गया । यशवंत की लाश वारासिवनी बालाघाट रोड पर स्थित आरटीओ कार्यालय के आगे सैनिक ढाबे के पिछले हिस्से में मिलने से वारासिवनी पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई कि साघांतक चोटों के निशान मृतक के शरीर पर पाये जाने से मामला प्रथमदृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है , ऐसे में यह समझा जा सकता है कि मृतक के साथ सिकंदरा वारासिवनी क्षेत्र में ही जमकर मारपीट की गई होगी ।
मरणासन्न अवस्था में वाहन से मृतक का शव मदरसा के आगे सैनिक ढाबे के पिछले हिस्से में लाकर डाल दिया गया है । बहरहाल! वारासिवनी पुलिस ने मृतक के शव का मर्ग पंचनामा कर मामले को जांच में ले लिया है । घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन कर जल्द ही हत्यारों का पता लगाया जा सकता है ।