नहर का न ही टेंडर हुआ और न ही प्रशासकिय स्वीकृति
नहर का न ही टेंडर हुआ न ही प्रशासकीय स्वीकृति
ठगा सा महसूस कर रहे मरझोर,खापा और चक्की खमरिया के किसान
सिवनी//पृथ्वी टाइम्स//विगत फरवरी माह में मरझोर, खापा और चक्की खमरिया क्षेत्र के किसानों के खेतों में सिचाई हेतु स्वीकृत नहर का निर्माण चालू कराने के लिए मा मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया था।
उक्त ज्ञापन सौंपने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी और किसानों को फोन कर कलेक्टर कार्यालय जाने से मना किया गया था।
परंतु इन लोगों के मना करने पर भी किसान भाई कार्यालय पहुंचे थे। कुछ लोगों को भ्रमित किया गया था कि नहर का टेंडर दो – चार दिन या अगले माह मार्च में लग ही जाएगा, ऐसा बता कर लोगों को जाने से मना किया गया था परंतु मार्च की छोडो अप्रैल में भी टेंडर नहीं लगा।
टेंडर तो दूर की बात है अभी प्रशासकीय स्वीकृति भी नहीं मिली है।
यह बात मुझे पहले से पता थी पर मेरे पास लोगों को समझाने के लिए सबूत नहीं था।
फरवरी में दिए गए ज्ञापन का जवाब आया है। जिससे स्पस्ट हो गया है कि अभी भी इस सिंचाई परियोजना के लिए सिर्फ कागजी कार्रवाई ही चल रही है और स्वीकृति अप्राप्त है।
किसानों को अपनी लड़ाई जारी रखना होगा ताकि काम विलोपित ना हो।