ह्यूमन के समर कैंप का हुआ भव्य शुभारंभ प्रतिभाओं को निखारने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका-ब्रम्हकुमारी नेहा
ह्यूमन के समर कैंप का हुआ भव्य शुभारंभ
प्रतिभाओं को निखारने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका-ब्रम्हकुमारी नेहा
सौरभ सूर्यवंशी विक्की,बरघाट पृथ्वी टाइम्स।। हयूमन रिर्सोर्सेस फेडरेषन समजसेवी संगठन द्वारा जिले के विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से समर कैंप-2022 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सुगम संगीत, नृत्य, गायन, हारमोनियम, तबला व ढोलक वादन, कराटे, वूशु, मेंहदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्रिकेट व अन्य विधाओं में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप का भव्य शुभारंभ 06 मई, दिन शुक्रवार को गुरूकुल पब्लिक हाॅयर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम के अतिथियों में ब्रम्हकुमारी नेहा दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र टेमरे, संगीतकार एजाज खान, खेल शिक्षक आषीष दीक्षित, खेल शिक्षक व मोटीवेटर के.सी. बापू राऊर, खेल शिक्षक व मंच संचालक संदीप मिश्रा ‘‘आषू’’ सहित कैंप के प्रशिक्षकों में वरिष्ठ संगीतकार, वादक व कराटे मास्टर ट्रेनर ओमकार कश्यप, संगीत शिक्षक चमन मटले, मास्टर ट्रेनर टीम अपस्किल कार्ट, बालाघाट के निदेशक नितिन ठाकरे, डाॅंस ट्रेनर सुमन मरकाम, मुबंई किंग्स यूनाइटेड ग्रुप सर्टिफाईड डांस ट्रेनर केतन रंगीरे, प्रसिद्ध किक्रेट ट्रेनर संदीप भीमटे, ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन प्रबंध निदेशक, नरेश सिंह राजपूत, समर कैंप आयोजन समिति से श्रीमति ज्योति सिंह राजपूत, लोकेष चौधरी, सुश्री श्रृद्धा दुबे, सरोजनी पटले, श्रीमति नाहिद खान, श्रीमति शालिनी अवधिया, नितेश गौतम सहित समस्त स्टाॅफ, पालकों व प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति रही।