खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर
खनिज विभाग बेफिक्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही
एक रायल्टी में 5 से 6 ट्रिप लगाते हैं मंडला से आने वाले रेत से भरे डंपर
मनीष जैन की रिपोर्ट
केवलारी दैनिक पृथ्वी टाइम्स 11 मई 2024 । पुलिस विभाग ने अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर कार्यवाही शुरू कर दी है। रात्रि लगभग 8:00 बजे खनिज अधिकारी सौहन सल्लामे के निर्देशन में माइनिंग विभाग ने दोनों हाईवा डंपर को पुलिस थाने में खड़ा करवाते हुए मामला दर्ज किया गया। विभाग ने हाईवा डोर क्र. एमएच 34 बीजेड 4433 एवं एमएच 40 सीटी 2904 को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा है जो मुगदरा से लेकर सिवनी की ओर ओवरलोड होकर जा रहा था।केवलारी थाना में खड़ा करवाया गया है तथा उक्त ट्रक के विरूद्ध रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने के संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रकरण खनिज अधिकारी को भेजा गया है। उपरोक्त सम्पुर्ण कार्यवाही सी. एल. ऊइके नगर निरीक्षक के नेतृत्व सहित दल बल की भूमिका रही। इसी तरह की कार्यवाही मंडला जिले से आ रहे रेत के ओवरलोड ट्रक डंपर ट्रैक्टर जो एक रॉयल्टी पर 5 से 6 ट्रिप मारते हैं तथा शासन का आई का नुकसान कर रहे हैं रेत माफिया द्वारा ऑनलाइन पिट ओन लाईन रॉयल्टी का दुरुपयोग कर एक ही रॉयल्टी से बार-बार परिवहन किया जा रहा है जो अवैध है खनिज विभाग की उदासीन है जिसके कारण दबिश देकर पुलिस को कार्यवाही करने की आवश्यकता है क्योंकि खनिज विभाग तो कार्यवाही करने से परहेज कर रहा है इन क्षेत्रों से बेहिसाब रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।
इधर भण्डारण के नाम पर रॉयल्टी का हो रहा दुरूपयोग कर रहे है पडोसी जिला मंडला के रेत माफिया,सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है फिर भी खनिज विभाग ने इस विषय पर अनदेखी करते हुये नियम विरूद्ध काम करने वाले रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
माफियाओं ने नियम ताक पर रखकर एक ओन लाईन रायल्टी पर बार बार रेत का परिवाहन जारी है माफिया जिला सीमा क्षेत्र से पार मंडला जिला से होकर रेत का उत्खनन कर रहे हैं और मण्डला जिले के अधिकारी शांत हैं हाथ पर हाथ धरे बैठे हुये हैं ऐसा हम नहीं जिले की जनता कह रही है। रेत का परिवहन बढ़ने से सड़कों पर जाम भी लग रहा है कोई मरता है तो मरे, लेकिन जिला प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है। रेत का यह कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि माफिया और रेत के सौदागर पर्यावरण नियमावली को ताक पर रख कर अपनी रोटी सेंकने में लगे हुये हैं और खनिज विभाग दोनों जिले का उनके साथ भाईचारा निभा रहे है। रेत के मसले पर लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है, फिर भी खनिज विभाग की कार्यवाही शून्य है। जिस थाली में खा रहे हैं उसी में छेद करने की तर्ज पर काम करने वाला खनिज विभाग शासन के खजाने में भरने वाला राजस्व जिसको क्षति पहुंचाने से जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं
मंडला जिले से आ रहे रेत के ओवरलोड ट्रक डंपर ट्रैक्टर जो एक रॉयल्टी पर 5 से 6 ट्रिप मारते हैं तथा शासन का नुकसान कर रहे हैं रेत माफिया द्वारा ऑनलाइन पिट ओन लाईन रॉयल्टी का दुरुपयोग कर एक ही रॉयल्टी से बार-बार परिवहन किया जा रहा है जो अवैध है खनिज विभाग की उदासीन है